
ननकुसिया मिरी के निधन पर विधायक प्रकाश ने जताया शोक
रायगढ़।शहर के वॉर्ड क्रमांक 9 के पूर्व पार्षद लखेश्वर मिरी की माता श्री व वर्तमान पार्षद लक्ष्मीन मिरी की सासु श्रीमती ननकुसिया बाई मिरी (75वर्ष) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए विधायक प्रकाश नायक ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।रायगढ़ के जोगीडीपा पूछापारा निवासरत स्व.श्रीमती मिरी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए विधायक ने कहा कि वें अत्यंत ही मिलनसार व धर्मपरायणी महिला थी।मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।स्व.श्री करमाहा राम मिरी की धर्मपत्नी ननकुसिया मिरी अपने पीछे पुत्र पुत्री सहित भरापूरा परिवार रोते विलकते छोड़ गयी है उनका अंतिम क्रियाकर्म रायगढ़ के सर्किट हाउस,राजापारा स्थित मुक्तिधाम में संपन्न हुआ जिसमें नगर निगम के पार्षदगण व मोहल्लेवासी शामिल हुए।