
रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश
जांच में जुटी जीआरपी
रायगढ़. मानसिक रूप से बीमार एक युवक की शुक्रवार को सुबह रेलवे लाईन र लाश मिली है। जिस पर जीआर ने मर्ग कायम कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लाक के कोड़ातराई निवासी लालकुमार नायक पिता निलांबर नायक (३५) सोनूमुड़ा नयापारा में मकान बनाकर रहता था, इस दौरान विगत कुछ दिनों से उसका मानसिक संतुलन सही नहीं होने से उसका उपचार चल रहा था, इस बीच गुरुवार को रात में लालकुमार घर से निकल गया था, जिससे घूमते हुए उसने नया शनि मंदिर के सामने रेलवे ट्रेक पर पहुंच गया। इस दौरान आप लाईन पर था, तभी किसी ट्रेन के चपेट में आने से उसके सिर व अन्य जगहों में गंभीर चोट पहुंची और लाईन के बाहर गिरा पड़ा था, सुबह में आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना जीआरपी को दी गई, जिस पर एसआई आरएस लकड़ा और आरक्षक लकेश्वर मिरी मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। साथ ही आसपास पता करने पर इसकी शिनाख्त लालकुमार नायक के रूप में किया गया। जिस पर पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया है। उनके आने के बाद पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।