बिलासपुर /रायपुर—-:: संस्था बढ़ते कदम के संयोजक इंद्रकुमार डोडवानी, मीडिया प्रभारी राजू झमनानी एवं उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज में ऐतिहासिक बदलाव लाने वालों को सदा याद करने से ही वे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे
आइए हम सब मिल कर संस्था बढ़ते कदम के संस्थापक स्व. अनिल गुरुबक्षाणी जी के जन्मदिवस पर एक दीप गुरुजी के नाम प्रज्वलित कर उनके नाम पर बने चौराहे को रोशन करें।
दिन – 5 अप्रेल, बुधवार
समय – शाम 4 बजे से 8 बजे
स्थान – गुरुजी चौक, देवेंद्र नगर, रायपुर
संस्था बढ़ते कदम के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल मूलवानी, राजू भाई तारवानी, रवि केशवानी,सुनील नारवानी, बसंत रोहरा,सुनील अमरानी, धनेश मटलानी एवम राजकुमार मंगतानी ने बताया कि पेशे से शिक्षक स्व अनिल गुरुबक्षणी जी ने कम उम्र में ही समाज सेवा में कई आयाम स्थापित किये उनकी सेवाओ को याद करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनके नाम पर बनाए हुए गुरुजी चौक पर दाना, सकोरा , कोटना का वितरण एवम आम भण्डारा का आयोजन किया जायेगा।
आप अभी स्नेही जनो से निवेदन है कि कार्यक्रम में आकर एक दीप आप भी अपने हाथों से गुरुजी को समर्पित करें उनकी यादों और उनके द्वारा किये गए कार्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं.