छत्तीसगढ़न्यूज़

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज को भिलाई में दिखाए गए काले झंडे, गो बैक के लगे नारे

भिलाई: वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज गुरुवार को भिलाई दौरे पर पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जैसे ही उनके भिलाई आने की खबर मिली वो एकजुट हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को काले झंडे दिखाए. सुपेला कॉफी हाउस के पास कांग्रेल कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था का मस्जिदें कैसे चलेंगी ये बताने का काम वक्फ बोर्ड का नहीं हैदंतेवाड़ा : नए साल 2025 का आगाज होने को है. शीतकालीन छुट्टियों की शुरुआत हो गई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों का लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक दंतेवाड़ा जिले पहुंच रहे हैं. इसी बीच इंद्रावती नदी के सातधारा जल प्रपात में 13 साल के छात्र के डूबने की दुखद घटना सामने आ रही है.

सातधारा जलप्रपात में डूबा छात्र : आज गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब छात्रों का दल बारसूर पहुंचा था. रास्ते में छात्र यश और उसके साथियों ने सातधारा जाने वाले मार्ग पर लगे नाका को खोला और जल प्रपात की तरफ चले गए. यहां सभी नहाने के लिए पानी में उतरे. इसी दौरान यश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची.

नदी में डूबे छात्र की तलाश जारी : पुलिस ने छात्र के शव को खोजने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों की टीम सुबह से छात्र की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. छात्र के शव की तलाश अभी जारी है.

हमें नाबालिग के डूबने की जानकारी मिली है. टीम को मौके पर भेजा गया है, तलाश जारी है. यश के साथ आए लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं : आरके बर्मन, एएसपी, दंतेवाड़ा

धमतरी का रहने वाला है छात्र : नदी में डूबने वाले छात्र की पहचान यश कुमार साहू 13 साल निवासी धमतरी है. वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने सातधारा जलप्रपात आया हुआ था. नदी, तालाबों और जलप्रपातों में नहाने के दौरान डूबने की घटनाओं के बारे में जानते हुए और चेतावनी देने के बाद भी लोग खतरा मोल लेते हैं, जो चिंता का विषय है.

. वक्फ बोर्ड गलत काम कर रहा है.

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को दिखाए काले झंडे: डॉ सलीम राज ने कहा कि दुर्ग के तमाम मस्जिदों, दरगाहों और कब्रिस्तानों का दौरा किया. कुछ जगहों पर कुछ कमियां पाई गई हैं. मेरी कोशिश है कि उन कमियों को दूर किया जाए. समाज विशेष के लोगों के साथ बैठक कर उन कमियों पर चर्चा भी की गई. वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर लोगों से बातचीत भी हुई है. डॉ सलीम राज ने कहा कि हमने लोगों को बताया है कि वक्फ बोर्ड का काम समाज हित में है.

वक्फ बोर्ड समाजिक हित के लिए काम कर रहा है. मुसलमानों की हालत दलितों से भी खराब है. समाज को ऊपर उठाने के लिए उनकी तरक्की और विकास के लिए वक्फ बिल लाया जा रहा है. – डॉ सलीम राज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड

कांग्रेस पर राजनीति का आरोप: डॉ सलीम राज ने कहा कि कांग्रेस को हर चीज में राजनीति नजर आती है. डॉ सलीम राज ने कहा कि आंबेडकर जी की मूर्ति को तो इन लोगों ने सेंट्रल हॉल में लगाया नहीं अब जब मोदी जी ने मूर्ति लगवा दी तो इनको दर्द हो रहा है. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के हाथ से अब दलित और मुस्लिम वोट खिसक चुका है. अपना वोट बैंक बचाने के लिए कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है. हम चाहते हैं कि मस्जिदें राजनीति का अड्डा नहीं बनें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button