गरियाबंद भुपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
देवभोग ब्लॉक के 16 ग्राम पंचायतों में नियम विरुद्ध लगे सोलर लाइट की वसूली आज से शुरू हो गईं हैं। महीने भर का समय देने के बाद एसडीएम टिका राम देवांगन के आदेशानुसार सभी 16 पंचायतों ने 2 लाख 19 हजार रुपये की राशि 15वे वित्त में जमा कर एसडीएम के सामने जमा की गई राशि का रसीद सौंपा हैं। वहीं राशि जमा किये जाने के बाद एसडीएम ने पैरी लहर से चर्चा करते हुए बताया कि पुनरीक्षण याचिका निरस्त होने के बाद सरपंचों को वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया था।
इस दौरान आज दूसरी पेशी में सभी 16 पंचायत के सरपंच-सचिवों ने 2 लाख 19 हजार रुपये की राशि जमा की हैं। एसडीएम ने बताया कि सभी को महीने भर के अंदर बची हुई राशि को जमा करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। श्री देवांगन ने सख्त लहजे में कहा हैं कि महीने भर के अंदर यदि बची हुई राशि 16 पंचायत के सरपंच-सचिव जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पंचायत राज अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी,जिसके लिए वे जिम्मेदार होंगे।
इन पंचायतों से इतनी राशि हुई जमा-: एसडीएम टीकाराम देवांगन ने बताया कि फलसापारा के सरपंच/ सचिव से 10 हजार,कदलीमुड़ा से 5 हजार,झाखरपारा से 5 हजार,खुटगॉव से 18 हजार,रोहनागुड़ा से 30 हजार,सिनापाली से 20 हजार,गिरसुल से 10 हजार,कोखसरा से 20 हजार,माडागॉव से 10 हजार,देवभोग से 10 हजार,दीवानमुड़ा से 10 हजार,सुकलीभांठा पुराना से 15 हजार,करचिया से 11 हजार, पुरनापानी से 5 हजार,कोदोभाठा से 10 हजार और कुम्हड़ई खुर्द से 30 हजार की वसूली की गई हैं। इसी के साथ ही 16 पंचायतों से 59 लाख 20 हजार 750 रुपये की राशि वसूली जानी हैं।