
21 जून 2025
योग से होने वाले लाभों की समझ जैसे-जैसे बढ़ रही है लोग तेजी से योग को अपनाने लगे हैं। केंद्र और राज्य सरकार योग के प्रति जागरूकता प्रसार के तहत विविध कार्यक्रमों कर आयोजन कर जनमानस में इससे होने वाले फायदों के बारे में बता रही है। इसी क्रम में जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के दुर्गा मंदिर प्रांगण में जशपुर में हो रहे मुख्यमंत्री योग अभ्यास कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण के साथ योगाभ्यास का अयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के लाभों से अवगत कराना और उन्हें नियमित योग अभ्यास के लिए प्रेरित करना है।
इस योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन मुख्य नगर पंचायत बगीचा कि ओर से किया गया था जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिड़ाम,उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सीएमओ क्षितिज सिंह,बीइओ सुदर्शन पटेल, सीएमओ डॉ सुनील लकड़ा,भरत सिंह,दिलीप टोप्पो एबीओ सहित बड़ी संख्या में नगर के अधिकारी कर्मचारी और नागरिक गण योग कार्यक्रम में शामिल हो करके योग अभ्यास किये।














