
रायगढ़: जिले के नागो थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दअरसल एक युवक ने अपनी मौसी की हत्या कर दिया और पुलिस को शक न हो इसलिए शव को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के पिछले दो साल से अवैध संबंध चल रहा था। वहीं, हैरानी की बात ये है कि आरोपी युवक मृतक से 10 साल छोटा है और मृतक मौसी की दो बार शादी भी हो चुकी है।
दरअसल, यह घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित रहा कस्बे की है। यहां के नागोथाने पुलिस क्षेत्र से यह मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रोहा की एक निजी फर्म में काम करने वाले आरोपी का अपनी शादीशुदा मौसी के साथ दो साल से अधिक समय से अफेयर चल रहा था। मौसी पेशे से एक नर्स थी और उसकी दो बार शादी हुई थी। आरोपी और पीड़ित दोनों रोहा के एक ही गांव के रहने वाले थे। इस समय दोनों का झगड़ा चल रहा था।
इसी बीच रविवार दोपहर को आरोपी पीड़िता को बाइक से नागोथाने के अडगल गांव एक पहाड़ी इलाके में ले गया। वहां दोनों में झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर उसने पीड़िता के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने नीचे उतरकर अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और फिर शव को जला दिया। यह सब पास के एक चौकीदार ने देखा, उसे कुछ संदिग्ध दिखा तो उसने आरोपी और उसकी बाइक की तस्वीरें खींच लीं।
ठीक इसी दौरान चौकीदार को पहाड़ी क्षेत्र से धुंआ दिखा तो उसने जाकर देखा कि एक शव जल रहा है और इसकी सूचना पुलिस को दी। तस्वीरों की मदद से पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। नागोथाने थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तानाजी नारनवर ने मामले पर बताया कि आरोपी उससे नाराज था क्योंकि वह उससे पैसे मांगती रहती थी। पहले भी पीड़िता ने उस पर ब्लेड से हमला किया था और वह भी उस हमले का बदला लेना चाहता था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।