शरारती अराजक तत्वो पर टूटा पुलिस का कहर, बिना अनुमति रैली निकाल कर कर रहे थे हुड़दंग… 3 वाहन जप्त, पुलिस कार्यवाही से घबराकर भागे हुड़दंगी…

थाना कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा को सूचना मिलते ही तत्काल की गई, शरारती तत्वों पर कार्रवाई

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ अति उत्साही युवाओं द्वारा शहर में बिना अनुमति के रैली निकालकर हुड़दंग करना उस समय भारी पड़ गया जब कोसाबाड़ी चौक पर पुलिस का कहर टूट पड़ा । ये वाकया आज लगभग 12 बजे का है जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ हुड़दंगी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुशी का इजहार करने के आड़ में शहर में कार एवम बाइक रैली निकालकर हुड़दंग कर शहर के यातायात व्यवस्था एवम शांति में बाधा पैदा कर रहे हैं । जैसे ही खबर मिली नगर कोतवाल विवेक शर्मा,रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा और सायबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू कोसाबाड़ी चौक पर हुड़दंगियों को रोकर कार्यवाही शुरु कर दिए ।अचानक से पुलिस को देखकर वहाँ अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया,हुड़दंगी अपने वाहनों से इधर उधर भागने लगे । पुलिस 2 जीप ,1 डीजे लोड पिकप वाहन एवम 2 हुड़दंगियों को पकड़कर चौकी रामपुर में लाकर पूछताछ कर कार्यवाही रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button