
सकरी थाना के सह पर चल रही अवैध शराब कोचिंयो की दुकान..?
कोंचीयो से हफ्ता न मिलने पर दिखावे का करते है रेड की कार्यवाही
बिलासपुर सकरी थाना के कई कार्यवाही हमेशा संदेह के घेरे मेंआता है. ताजा उदाहरण आज तड़के गोकुल नगर वार्ड नंबर 4 घुरू में अचानक पुलिस की टीम आती है और वहां एक सरदार परिवार के यहां रेड मारती है और चुनावी अवैध भंडारी शराब को जप्त करती है पुलिस की धमक से सरदार पिछली गली से भाग जाता है और मौके पर उपस्थित सरदार के दो बेटे को पुलिस गाड़ी में बैठा कर ले जाती है और कुछ दूर ले जाकर आपसी सेटिंग कर मामले को रफादफा कर देती है यु तो आचार सहिंता चल रही है पर सिर्फ आम लोगो केलिए सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घुरू में सरदार परिवार अवैध शराब बिक्री करता है और दूसरे प्रकार के नंशो के कारोबार में संगलिप्त है और पूरा थाना को सेट करके बेधड़क यह कारोबार बड़े आसानी से चलाते आ रहा है साथ ही राजनितिक रशुक दिखाकर क्षेत्र में में नवयुवको को नशे की लत लगा रहे है 12वर्ष के किशोर से लेकर स्कूली बच्चे भी नशे की चपेट में आरहे है. इन सबके लिए सिर्फ अवैध शराब विक्रेता की बस नहीं है सकरी थाना भी इतना ही कसूरवार है जो दिखावे का कार्यवाही करता है और सेटिंग का खेल पुरे क्षेत्र में मशहूर है.
सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र आनंद से अवैध शराब जप्ती कार्यवाही के विषय पर जानकारी मांगी गई तो उन्होंने इसे सिरे से खारिस करते हुए ऐसी किसी भी घटना या कार्यवाही नहीं होना बताया
सीएसपी निमितेश सिंह से इस विषय पर चर्चा हुई उन्होंने मामले को समझा और सकरी थाने से पूरी जानकारी लेकर कार्यवाही करने का की बात कही साथ ही क्षेत्र को नशा मुक्त करने की दिशा में कार्य करने की भी बात कही है