ठगों के झांसे में आई पत्रकारिता विश्वविद्यालय का क्लर्क, ओटीपी बताते ही खाते से 2.40 लाख पार

आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे की ओर से साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी कुछ लोग समझने को तैयार नहीं हैं| अब रायपुर के खूबचंद बघेल पत्रकारिता विश्वविद्यालय की क्लर्क ठगों के झांसे में आकर 2.40 लाख रुपये गवां बैठीं|

जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर पदस्थ नीति ताम्रकार के खाते से ठगों ने 2 लाख 40 हज़ार रुपए उड़ा लिए गए हैं। नीति ने रविवार को मामले की शिकायत आज़ाद चौक थाना में की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ मामला दर्ज कर अपनी तहकीकात शुरू कर दी है।

आज़ाद चौक थाना से मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने नीति को सिम टेलीकॉम कंपनी से होने की बात कहकर कहा कि उनका सिम बंद होने वाला है| हमने केवाईसी करने के लिए कॉल किया है| ठगों ने नीति से एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कराया और फिर ओटीपी भेज कर खाते से 2 लाख 40 हज़ार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जब नीति के पास ट्रंजेक्शन का मैसेज आया तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ और पुलिस के पास पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button