व्यापम परीक्षा में आयोजित जाति में त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों ने व्यवसायिक परीक्षा मण्डल में सौपा ज्ञापन

ज्ञापन सौपकर जाति में सुधार करने अभ्यर्थियों ने किया मांग

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

 प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए अभी हाल ही में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी।  जिसके लिए पूरे छत्तीसगढ से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन मंगाए गए थे। अभ्यर्थियों के द्वारा आनलाइन फार्म भरते समय ओबीसी, क्मीलेयर और जनरल हो गया। जिसके सुधार के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले से लगभग 1000 से अधिक अभ्यर्थियों ने 28 अक्टूबर 2022 को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर पहुंचकर जाति में सुधार करने का मांग किया गया है।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के द्वारा 18 सितम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षी आयोजित किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन के माध्यम से एप्लीकेशन फार्म जमा कराया गया था। फार्म भरते समय लगभग 1000 से अधिक अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन में दिए ओबीसी, नाॅन क्रीमीलेयर ओबीसी क्रीमीलेयर जनरल हो गया है। इस वजह से अधिकांश अभ्यर्थी जाति की वजह से पात्रता से वंचित हो रहे है। इसलिए अभ्यर्थियो ने व्यापम पहुंचकर जाति में सुधार करने की मांग किया है।  ताकि कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button