45 साल की उम्र में करोड़पति बनकर होंगे रिटायर! सिर्फ 177 रुपये रोजाना बचाना होगा, जानिए कैसे

नई दिल्ली: SIP in Mutual Funds: करोड़पति बनने के लिए रिटायरमेंट तक इंतजार क्यों करना, आजकल ट्रेंड Early Retirement का है. मौजूदा वक्त की युवा पीढ़ी, बचत और रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर काफी सजग हैं, वो 60 साल की उम्र तक काम नहीं करना चाहती, बल्कि 45 या 50 साल तक इतना पैसा इकट्ठा कर लेना चाहती हैं कि नौकरी छोड़कर बाकी की जिंदगी आराम से मजे लेते हुए कट जाए.

45 साल की उम्र में कैसे बनें करोड़पति 

अगर आपकी भी सोच यही है तो आपको आज से और अभी से म्यूचुअल फंड्स में निवेश की शुरुआत कर देनी चाहिए, क्योंकि पारंपरिक स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स से आप अपने एग्रेसिव लक्ष्यों को हासिल नहीं कर सकते, इसके लिए आपको थोड़ा रिस्क उठाना पड़ेगा. आप 60 की बजाय 45 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं तो आपको निवेश पर ज्यादा रिटर्न भी चाहिए, इसके लिए इक्विटी म्य्चुअल फंड्स बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि जब आप युवा होते हैं तो आप रिस्क भी ज्यादा ले सकते हैं.

अगर आप 45 या 50 साल की उम्र में ही 1 करोड़ या 2 करोड़ रुपये का कॉर्पस इकट्ठा करना चाहते हैं तो आपको दो चीजें करनी होगी

1. आपको 20-30 साल की उम्र में ही निवेश की शुरुआत करनी होगी
2. इनकम बढ़ने के साथ साथ निवेश को भी बढ़ाते रहना होगा

जब आप युवा होते हैं तो आपके अंदर रिस्क लेने की क्षमता ज्यादा होती है. हम में से ज्यादातर लोग 20 साल की उम्र में नौकरी या कमाई शुरू कर देते हैं. आप इसी उम्र से ही 500 रुपये से म्यूचुअल फंड्स में SIP शुरू कर सकते हैं. जिसे धीरे धीरे बढ़ाते रहिए. चूंकि ये लॉन्ग टर्म निवेश होगा इसलिए आपको शेयर बाजार के उठापटक का असर भी नहीं होगा. आमतौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स लंबी अवधि में 12-15 परसेंट का रिटर्न देते हैं.

उदाहरण नंबर 1

तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर आपने 25 साल की उम्र में अगर SIP शुरू की है और 45 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा है तो आपको महीने का 11,000 रुपये SIP में निवेश करना होगा, यानी दिन का 367 रुपये बचाना होगा और उसे निवेश करना होगा. मान लीजिए आपको इस 20 साल की अवधि में औसत 12 परसेंट का रिटर्न मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button