रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर राज्य सरकार द्वारा कोरोना संकटकाल के चलते वनवासियों की सुविधा के उद्देश्य से बस्तर संभाग के नारायणपुर, उत्तर बस्तर (कांकेर), सुकमा तथा बीजापुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहक को उनके पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान करने का अहम निर्णय लिया गया है। प्रमुख सचिव वन द्वारा उक्त आशय का आदेश भी उक्त चारों जिलों के वन मंडलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन को जारी कर दिया गया है।
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि बस्तर संभाग के उक्त चारों जिलों की सामाजिक एवं भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को उनकी पारिश्रमिक की राशि नगद देने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 के लिए तेंदूपत्ता पारिश्रमिक की राशि को नारायणपुर, कांकेर, सुकमा एवं बीजापुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद रूप में भुगतान की जाएगी। उक्त आदेश में संबंधित जिलों के जिला कलेक्टर को अपने पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में संग्रहण पारिश्रमिक का नगद भुगतान पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित सांसद दीपक बैज और विधायक मोहन मरकाम, विक्रम शाह मंडावी, मती देवती कर्मा तथा चंदन कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक का नगद भुगतान कराए जाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि उक्त जिलों में कोविड संक्रमण के कारण संग्राहकों को बैंक आने-जाने से संक्रमण का खतरा हो सकता है तथा लॉकडाउन की स्थिति के कारण बैंक भी नागरिकों के लिए अभी तक नहीं खोले गए हैं।
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधियों की मांग पर सहमति जताते हुए नगद पारिश्रमिक भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश वन विभाग को दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में इसका विधिवत आदेश भी वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय द्वारा आज जारी कर दिया गया है।
Read Next
11 hours ago
पूर्व सैनिक की ज़मीन पर रजिस्ट्री घोटाला! भाजपा नेता बोले – पंजीयन कार्यालय में गहरी मिलीभगत
12 hours ago
भेड़ीमुड़ा (ब) में ‘मौत के साए’ में मासूमों की पढ़ाई! जर्जर स्कूल-आंगनबाड़ी बना जीवन के लिए खतरा
14 hours ago
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग =राजीव सिंघल
1 day ago
शासकीय पीजी कॉलेज में ₹1.22 करोड़ के गबन में मुख्य आरोपी प्रमोद वर्मा गिरफ्तार गए जेल
1 day ago
बरकसपाली पंचायत में सचिव ने खेला खेल अपने ही फर्म से पंचायत को लाखों का सामान सप्लाई किया, RTI से हुआ
1 day ago
11 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों को दी गई स्वीकृति, एमआईसी की बैठक में 22 एजेंडा पर की गई चर्चा
2 days ago
रायगढ़ ब्रेकिंग,चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने लगाई फांसी कारण अज्ञात
2 days ago
ग्राम धौराडांड में हुई महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, लैलूंगा पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
3 days ago
जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अंतरराज्यीय मोटर साइकल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश… 02 नाबालिक सहित 06 आरोपियों को किया है गिरफ्तार
3 days ago
करेंट की चपेट में आने से हुई थाना प्रभारी कि मौत….. जशपुर पुलिस में शोक की लहर
Back to top button