IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल, जानिए किस अधिकारी को मिली कौन सी नई जिम्मेदारी

रायपुरः छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अफसरों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने शनिवार यानि 30 जुलाई को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 14 आईएएस अफसरों का नाम शामिल है। यह आदेश महानदी भवन स्थित सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।

इससे पहले सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया था। आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश में कई जिलों के आईजी-डीआईजी का नाम शामिल था।

अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

  • रेणु जी. पिल्ले- अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण
  • विज्ञान और प्रद्योगिकी, धार्मिक न्यास विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  • पिल्ले को महानिदेशक छग प्रशासन अकादमी का भी प्रभार
  • सुब्रत साहू- अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास
  • विकास आयुक्त तथा महानिदेशक, SIRD का अतिरिक्त प्रभार
  • मनोज कुमार पिंगुआ- प्रमुख सचिव, वन, गृह एवं जेल
  • प्रमुख प्रवासीय आयुक्त छग भवन दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार
  • कुलभूषण टोप्पो सचिव- सामान्य प्रशासन विभाग
  • धनंजय देवांगन- सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  • एस. भारतीदासन- सचिव, पीएचई का अतिरिक्त प्रभार
  • हिमशिखर गुप्ता- विशेष सचिव, वाणिज्य एंव उद्योग
  • सार्वजनिक उपक्रम, सहकारिता पंजीयक सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार
  • यशवंत कुमार- आयुक्त, संभाग, रायपुर
  • सत्यनारायण राठौर- संचालक NAN का अतिरिक्त प्रभार
  • डॉ. अय्याज तंबोली- संचालक, कृषि का अतिरिक्त प्रभार
  • सारांश मित्तर- प्रबंध संचालक, CSIDC का अतिरिक्त प्रभार
  • चंदन संजय त्रिपाठी- संचालक, पशु चिकित्सा
  • प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिराग परियोजना
  • डॉ.कमलप्रीत सिंह- गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
  • डॉ.आलोक शुक्ला- प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी का अतिरिक्त प्रभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button