विज्ञापन पेन्टर संघ का चुनाव सम्पन्न, सहदेव जोशी बने जिलाध्यक्ष 

बलौदाबाजार,
फागुलाल, रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ विज्ञापन पेन्टर प्रदेश कमेटी के आव्हान पर बलौदाबाजार में 6वां बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विज्ञापन पेन्टर के प्रदेश अध्यक्ष भागीरथी सिन्हा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जे.एन.दुबे, मनोज, अजय, जय आर्ट्स कोरबा, सागर आर्ट्स रायपुर प्रोपराईटर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उक्त सभी अतिथियों की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें 11 पद निर्धारित किया गया। सभी पद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष सहदेशी जोशी बलौदाबाजार, उपाध्यक्ष बलराम लहरी कसडोल, सचिव श्रवण साहू, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया ध्रुव लटुवा, जिला सह सचिव रेवती निषाद, सलाहकार मोहन कनौज लटुवा, सोशल मिडिया प्रभारी वी निषाद, सूचना मंत्री सुखदेव साहू गैतरा, कार्यकारिणी सदस्यों में हरिराम ध्रुव झोंका, नुतन फेकर लटुवा, रोहित फेकर बलौदाबाजार, नीरज चन्द्राकर, नारायण पटेल, लखन लाल साहू, कमलेश यादव, सीताराम साहू, बलराम ठाकुर, आन्नद पेन्टर, सालिकराम साहू, परदेशी ध्रुव को चुना गया। जिलाध्यक्ष सहदेव जोशी ने कहा कि जब से लाॅकडाउन हुआ है तब से पेंटिग काम ठप पड़ा हुआ है। पेन्टरों की रोजी-मजदूरी नहीं चल रही है। लाॅकडाउन के समय से अभी तक कोई भी व्यापारी एडवाटाईज नहीं लिखवा रहा है। पेंटिग काम ठप होने की वजह से परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी हो रही है। वर्तमान में फ्लेक्स का चलन बढ़ने से पेन्टरों का रोजी-रोटी को लेकर संकट पैदा हो रहा है। सभी शासकीय व अद्र्वशासकीय संस्थानों में फ्लेक्स लगवाया जाता है, जिससे हम लोगों का रोजी-रोटी का नुकसान हो रहा है। छत्तीसगढ़ पेन्टर संघ ने मांग किया है कि फ्लेक्स प्रीटिंग पर प्रतिबंध लगाया जाये। जिससे की पेन्टर परिवार की रोजी-रोटी अच्छे से चल सके।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button