
जगदलपुर: Bride Commits Suicide Before Marriage देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। हालांकि कई राज्यों में बारिश भी शुरू हो चुकी है, लेकिन शादियों की ढोल की गूंज नहीं थम रही है। वहीं, शादियों से जुड़ी कई खबरें भी सामने आ रही है, जिसमें कुछ मजेदार है तो कुछ दुखी करने वाले भी हैं। ऐसी ही एक खबर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से सामने आया है, जहां लड़के ने शादी से इनकार कर दिया तो लड़की ने खुदकुशी कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर निवासी युवती की शादी की अगले कुछ दिनों में शादी होने वाली थी । बताया जा रहा है कि सगाई हो चुकी थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद लड़के ने शादी करने से इंकार कर दिया। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि लड़के ने शादी के लिए क्यों मना किया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी मंगेतर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं, युवती का शव पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कई अहम बातों का खुलासा हो सकता है।