संघ प्रमुख मोहन भागवत कल पहुंचेंगे जशपुर…. 14 नवंबर को करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित, पढ़ें पूरी खबर क्या है जशपुर की तैयारी

छत्तीसगढ़ भाजपा के पितृपुरुष स्व दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद  प्रतिमा के अनावरण में आ रहे संघ के प्रमुख मोहन भागवत 14 नवंबर को विशाल जनसभा को भी स्बोधित करेंगे। स्व जूदेव की प्रतिमा अनावरण के बाद जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे ।

जशपुर के रंजीता स्टेडियम में जनसभा होगी और संघ का दावा हैं कि इस जनसभा में तकरीबन 1 लाख लोग शामिल होंगे।जिले भर और प्रदेश के हर कोने से लोगों के आने की संभावनाएं जताई जा रही है।इसके लिए जिले में हर दिन भाजपा नेताओं की एक बैठक हो रही है और बैठक के बाद बैठक में शामिल होने आए लोगो के हाथ में चावल और हल्दी देकर उन्हें संघ प्रमुख द्वारा स्व जूदेव के प्रतिमा अनावरण में पधारने का विधिवत न्योता भी दे रहे है । अबतक जिले के अधिकांश गावो में भाजपा नेताओं की बैठक हो चुकी हैं और चावल हल्दी देकर लोगो को आमंत्रित किया जा चुका है।

बताते हैं हर शुभ कार्यों में प्रियजनों को आमंत्रित करने का यह पौराणिक और दैवीय परंपरा है जिसे समाज में शुभ माना जाता है ।इसी दैवीय परंपरा और का निर्वहन करते हुए लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है।

इसके आलावा डिजिटल मीडिया के जरिए भी एक एक भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सोशल साईट निमंत्रण पत्र पोस्ट करके इस विशाल कार्यक्रम में लोगो को आने आमंत्रित किया जा रहा है।

माना जा रहा हैं कि संघ द्वारा आयोजित जिले का यह अबतक का सबसे बड़ा आयोजन है जिसमे स्वयं संघ प्रमुख मोहन भागवत आ रहे है इसलिए इस आयोजन को राष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए संघ ने पूरी ताकत झोंक दी है । 

बताया जा रहा है कि हिंदुत्व को आखिरी सांस तक मजबूत रखने की कोशिश करने वाले स्व दिलीप सिंह जूदेव की नगरी जशपुर नगर से 2023 के चुनाव का चुनावी शंखनाद होना है ।संघ का मानना है कि जशपुर चूंकि पूर्वी क्षेत्र में बसा है और सूर्योदय पूर्व दिशा से ही होता है इसलिए भाजपा  का पुनः सूर्योदय होने का आगाज जशपुर से किया जाएगा।2003 में जशपुर के स्व दिलीप सिंह जूदेव ने यहीं से शंखनाद करके कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया था और 15 साल तक कांग्रेस प्रदेश में सत्ता हासिल नहीं कर पाई ।

संघ प्रमुख 13 नवम्बर की शाम को ही जशपुर आ जाएंगे और 14 को अंबिकापुर के लिए रवाना हो जाएंगे ।

यह बताना जरूरी है कि स्व दिलीप सिंह जूदेव की आदम कद प्रतिमा का अनावरण पूरे 9 साल बाद होने जा रहा है ।2013 में स्व जूदेव के निधन के बाद तात्कालीन सरकार के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह के द्वारा जशपुर और कुनकुरी में स्व जूदेव की  प्रतिमा स्थापित किए जाने की घोषणा की गई थी ।कुनकुरी में 2 साल पहले ही इनकी प्रतिमा का अनावरण किया जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button