जरा बच के फोन पे कम्पनी से आ सकता है आपके पास भी फर्जी कॉल कहीं आप भी तो नहीं हुए ठगी के शिकार


कोरिया–जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर अंतर्गत फोन पे उपभोक्ता के पास फर्जी फोनपे कर्मचारी बनकर रकम ऐंठने का मामला सामने आया है जिसमे फर्जी कर्मचारी ने पहले तो उपभोक्ता को 7667851950 नम्बर से फोन पे कम्पनी के प्लान व फायदे की चुपड़ी बातों में रिझाया बाद में उपभोक्ता के मना करने के बाद दुबारा इसका फायदा न मिलने का झांसा देकर पैसे ठग लिए हालाकि ठगी का शिकार हुए ग्राहक ने स्वास्थ का हवाला देकर न तो इसकी शिकायत थाने में कराई व न ही नाम सामने लाया सिर्फ मीडिया से रूबरू होकर अन्य किसी भी ग्राहक के साथ ये हादसा न हो ये बताना उचित समझा हालाकि पैसे 850 के आसपास के ठगे गए जो कि 500-300-50 तीन किस्त पर लिए गए पर भविष्य में ये वाख्या दुबारा न हो इसलिए ठगी के शिकार व्यक्ति ने बताया कि इस भीषण महामारी के बीच जब देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो सोचिए शहरी नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के आम व्यक्ति जो ठीक से फोन पे व पेटीएम सही से यूज नही कर पाते तो उन्हें अपना upi कोड देने में जरा भी संकोच नही होगा फिल्हाल प्रशासन को इस विषय मे संज्ञान लेने की आवश्यकता है l

फर्जी फोनपे यूजर की dp भेजा गया लिंक व मोबाइल नम्बर

कोविड 19 के नाम पर ठग रहे हैं पैसे
जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी में उलझा हुआ है इसी का फायदा उठाकर बेरोजगार व्यक्ति आम ग्राहकों को कोरोना के नाम पर मिलने वाले फायदों के नाम पर आपको ठगने का प्रयास कर रहे हैं समझदारी सिर्फ इतनी है कि न तो उन्हें अपनी बैंक सम्बन्धी जानकारी प्रदान करें न ही फोन पे पर जारी upi कोड व इस गलती का शिकार शहरी क्षेत्र का एक युवक हुआ है जो कि लगातार फर्जी कर्मचारी के द्वारा मांगी गई जानकारी लगातार सांझा करता रहा व अंततः उसे इस ठगी का शिकार होना पड़ा व बाद में फर्जी फोनपे कर्मचारी का नम्बर बंद आता रहा l
वाट्सअप पर लगाई थी फोन पे कर्मचारी की आईडी

अब ये प्रोफाइल dp सही है य नही इसकी विस्तृत जानकारी नही परन्तु बाद में इसे हटा दिया गया
पहले तो उपभोक्ता ने काफी सोचा परखा पर जब उसने प्रोफाइल dp देखी जो कि मनीष शर्मा के नाम पर था जिसके बाद सही कोड मानकर उसने आगे की कार्यवाही की व उसे उसके बाद लिंक भेजा गया जिसके आधार पर उसने निर्णय लिया पर वह इसका शिकार हुआ व लगातार संदेश भेजने के बाद भी प्रतिक्रिया न आने पर अपने आप को ठगा महसूस किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button