आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने बड़े पैमाने पर अंतर्राज्यीय बसों को चेक किया गया।पुलिस के इस अभियान में कुल 24 बस में यात्रियों का सामान को चेक किया गया।
पुलिस के इस अभियान में कुल 24 बस में यात्रियों का सामान को चेक किया गया।
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आगामी त्योहार को देखते हुए अप्रिय घटना, हादसा एवं संदिग्ध व्यक्तियों का जांच के लिए आकस्मिक अभियान चलाया गया।
कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत पुलिस टीम ने बीती रात को कटघोरा एवं कोरबा बस स्टैंड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें दीगर राज्य से आने वाले बसों को बारीकी से चेक किया गया जिसमें बस में बैठे यात्रियों एवं उनके सामानों को चेक किया गया की उसमें किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान को चेक किया गया।
आगामी आने वाले त्यौहार को देखते हुए पुलिस टीम के द्वारा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा एवं अन्य जिलों से आने वाली वाहनों को रात्रि में पुलिस के द्वारा चेक किया गया। टीम के द्वारा कटघोरा बस स्टैंड, कोरबा के नया बस स्टैंड एवं पुराना बस स्टैंड में आने जाने वाली यात्री बसों को चेक किया गया। और 30 मुसाफिरी भी दर्ज की।
पुलिस टीम के द्वारा आगे भी सजग कोरबा अभियान के तहत शहर वासियों को सुरक्षित करने के लिए इस तरीके का अभियान लगातार चलते रहेगा।