
नई दिल्ली, 7 अगस्त 2025: इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जो एक ISO 9001:2018 प्रमाणित संस्थान है और GNCT दिल्ली के तहत ट्रस्ट एक्ट 1961 के अंतर्गत पंजीकृत है, ने आज गुड़गांव के होटल हॉलिडे इन में आयोजित एक भव्य समारोह में श्री सतीश कुमार शर्मा डॉक्टरेट (Honoris Causa) की उपाधि से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके समाज के प्रति असाधारण योगदान और प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया गया। आपको बता दे डाक्टर सतीश शर्मा नवागढ़ जिला बेमेतरा के निवासी है आपके पिता स्वर्गीय श्री मुरित शर्मा जी है आपने बाल्य कल से ही सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना शुरू करो दिया था साथ ही अपने कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ समाज जागरण का असाधारण कार्य प्रारम्भ करो दिया था आपने अपने जीवन के लगभग 22वर्ष जागरण का कार्य किया है
समारोह में यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने डॉ. सतीश शर्मा की सामाजिक सेवा, नेतृत्व और समाज के उत्थान में उनके उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की.
इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जो अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्था है और अमेरिकन लाइब्रेरी, यूएसए का संस्थागत सदस्य है, ने इस उपाधि को रजिस्ट्रेशन नंबर IN-DL73895817514395U के तहत प्रदान किया।
इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कॉरपोरेट कार्यालय, जो चांदनी चौक, दिल्ली-110006 में स्थित है, ने इस अवसर पर एक बयान जारी कर कहा, “डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी उपलब्धियां और समर्पण न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी एक मिसाल हैं।”
इस समारोह में संस्था के डायरेक्टर तपन काकोटी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। डॉ. शर्मा ने इस सम्मान के लिए यूनिवर्सिटी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं अपने कार्यों को और अधिक उत्साह के साथ समाज के कल्याण के लिए समर्पित करता रहूंगा।”
इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने अपने मिशन के तहत उन व्यक्तियों को जो सामाजिक जागरण के कार्य में लगे है उनकी गतिविधियों का संकलन करवाना व पंजीबद्ध कर उनको उपाधियाँ प्रदान करने का कार्य जारी रखा है, जो समाज में उत्कृष्ट योगदान देते हैं। इस उपाधि के साथ डॉ. शर्मा का नाम उन विशिष्ट व्यक्तियों की सूची में शामिल हो गए है, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है।