
जशपुरनगर 13 अक्टूबर 2021/छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल द्वारा संचालित योजना नौनिहॉल छात्रवृत्ति योजना के तहत् पंजीकृत श्रमिकों के प्रथम दो पुत्र, पुत्रीयों को कक्षा 1 से स्नातकोत्तर स्तर तक 1000 से 10000 तक छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रावधान है। मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत पंजीकृत निर्माणी श्रमिक के प्रथम दो बच्चों का 10वीं, व 12वीं में प्राप्तॉक 75 प्रतिशत या अधिक है, उच्च व्यवसायिक कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रूपये 5000 से 45000 की राशि दिये जाने का प्रावधान है।
श्रम पदाधिकारी श्री आजाद सिंह पात्रे ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं, व 12वीं, की प्रदेश स्तरीय परीक्षा में मेरिट के टॉप-10 में आने वाले छात्र,छात्राओं को 1 लाख रूपये दिये जाने का प्रावधान है। योजना हेतु पात्र छात्र-छात्रा यदि अन्य शासकीय विभाग-संस्था की किसी योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने की पात्रता रखते है, तो वह किसी एक योजना का चयन कर सकते है, जो उसके लिए हितकर हो, किन्तु किसी भी परिस्थिति में वह दो योजनाओं का एक साथ लाभ नहीं उठा सकते है । उन्होंने बताया कि योजना से लाभ लेने हेतु पंजीकृत श्रमिक अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, व्हीएलई, सीएससी, श्रम विभाग में आवश्यक दस्तावेज पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, सरपंच, पार्षद, अंकसूची, एवं प्राचार्य, प्रधान पाठक के द्वारा जारी अध्ययन प्रमाण पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।