
सभी जनपद सीईओ को मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण नोटिश जारी
जशपुरनगर 11 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने महात्मा गंाधी नरेगा कार्य अपूर्ण रहने के संबंध में 8 विकासखंडों के जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिश जारी किया है जिसके अंतर्गत विकासखंड फरसाबहार के जनपद सीईओ श्री एस.सी कछवाहा को नोटिश में कहा गया है कि मनरेाग के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में ग्राम पंचायत लवाकेरा के एक, वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायत सुडरू के एक, वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया में एक ग्राम पंचायत माटी पहाड छर्रा में एक इस प्रकार कुल 4 आंगनबाड़ी निर्माण कार्य आज दिनांक तक एमआईएस रिपोर्ट में अपूर्ण प्रदर्शित हो रहे है। इस प्रकार दुलदुला विकासखंड के सीईओ श्री प्रेम सिंह मरकाम को वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायत रायडीह में द्वितीय सड़क निर्माण, वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत गट्टीबुड़ा में तीन, ग्राम पंचायत गोड़अम्बा में द्वितीय सड़क निर्माण इस प्रकार कुल 8 द्वितीय तृतीय निर्माण कार्य एमआईएस रिपोर्ट में अपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है। कुनकरी जनपद सीईओ श्री रघुनाथ राम को वर्ष 2017-18 मेें ग्राम पंचायत दाराखारिका में स्वीकृत भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र निर्माण कार्य आज दिनांक तक एमआईएस रिपोर्ट में अपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है। बिनोद सिंह जनपद सीईओ बगीचा को मनरेगा कार्य वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायत गायलुंगा में दो आंगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत लरंगा के एक, ग्राम पंचायत नन्हेसर के एक एवं वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत बासीन के दो व गुरम्हाकोना के एक आंगनबाड़ी भवन इस प्रकार कुल 7 आंगनबाड़ी भवन आज दिनांक तक एमआईएस रिपोर्ट में अपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है।
इसी प्रकार जनपद सीईओ पत्थलगांव श्री बी.एल. सरल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायत लुड़ेग में एक आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य आज दिनांक तक एमआईएस रिपोर्ट में अपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है। मनोरा जनपद सीईओ श्री अनिल तिवारी को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनातर्गत वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत मनोरा में दो द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण एवं ग्राम पंचायम सरडीह में एक तृतीय सड़क निर्माण आज दिनांक तक एमआईएस रिपोर्ट में अपूर्ण प्रदर्शित हो रहे है। जनपद सीईओ कांसाबेल श्री एल.एन.सिदार को भी मनरेगा रोजगार गांरटी योजना के कार्य अपूर्ण आज दिनांक तक एमआईएस रिपोर्ट में अपूर्ण प्रदर्शित होने के कारण नोटिश जारी किया गया है। अतः कलेक्टर ने तीन दिवस के भीतर निम्न बिदुओ 1. उक्त कार्य आज दिनांक तक अपूर्ण रहने का स्पष्ट कारण 2. उक्त कार्य कब तक पूर्ण हो पाएगा तिथि बताए 3. विलंब होने पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पर आपके द्वारा क्या कार्रवाही की गई है इसका भी स्पष्ट जवाब देने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा है कि निर्धारित समय पर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषजनक नहीं दिए जाने की स्थिति में दंडात्मक कार्रवाही की जाएगी।