
UP News: अलीगढ़ में जहरीली शराब मामले में शुक्रवार की देर रात तक मौतों का सिलसिला जारी रहा, रात तीन बजे तक जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या 28 पहुंच गई थी जिसका आधिकारिक अपडेट जारी कर दिया गया है और शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है. इतनी संख्या में हुई मौतों से पूरे इलाके में मातम का माहौल है और अस्पताल में चीख-पुकार मची है. मृतकों में से अधिकांश शवों के पोस्टमार्टम हो चुके थे, जबकि शनिवार की सुबह तड़के तक कई शव पोस्टमार्टम की कतार में थे. वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, सबका जिला अस्पताल व जेएन मेडिकल में चल रहा है.
इस मामले पर शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया था और आरोपियों पर रासुका लगाकर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था. दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.