समाज में एकता हो तो उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता- राकेश वर्मा

रजक समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न
श्रीराम रजक लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष
निर्मला रजक  को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चुना गया
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
झेरिया रजक समाज लवन परिक्षेत्र का आयोजित दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोनू साहू की गरिमामय उपस्थिति में बहुत ही सादगी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। वार्षिक अधिवेशन में आदर्श विवाह करने वाले चार जोड़ा के वर वधू को आशीर्वाद दिया गया। वही कोहरौद निवासी श्रीराम रजक को लगातार तीसरी बार निर्विरोध लवन परिक्षेत्र का  अध्यक्ष चुना गया। साथ ही पहली बार महिला प्रकोष्ठ का गठन कर निर्मला रजक को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वही पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुंडा निवासी कमलेश रजक को सम्मानित किया गया।
झेरिया रजक समाज लवन परिक्षेत्र के तत्वाधान में दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 6 व 7 मार्च को ग्राम गातापार मे समाज के राम जानकी मंदिर में रखा गया था। वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ समस्त सामाजिक बंधुओं के द्वारा श्रीराम जानकी की छाया चित्र पर माल्यार्पण व श्रीफल तोड़ का किया गया। अधिवेशन के प्रथम दिन समाजिक आय व्यय व अन्य राज से आए हुए पदाधिकारियों का सम्मान करने के बाद उदबोधन का कार्य हुआ। वार्षिक अधिवेशन के द्वितीय दिवस आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। वर वधु को आशीर्वाद देने जिला पंचायत के अध्यक्ष राकेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोनू साहू सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम ध्रुव उपस्थित थे। अतिथियों के पहुंचने पर समस्त सामाजिक बंधुओं के द्वारा आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि अब रजक समाज भी आगे बढ़ता जा रहा है। समाज में एकता हो तो उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है।  मैं रजक समाज के बुजुर्गों के गोद में ही खेल कर आज इतना बड़ा हो गया हूं। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि रजक समाज के उत्थान के लिए हमेशा मेरा सहयोग रहेगा। उन्होंने मरम्मत कार्य के लिए दो लाख देने की घोषणा की गई। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोनू साहू ने कहा कि समाज में जो कुरीति है उसे रोक करके एक स्वच्छ और एक अच्छा समाज का निर्माण करना है ऐसा सोच समाज के प्रमुखों में होता है। उन्होंने कहा कि आदर्श विवाह करने से बहुत से फायदे होते हैं जैसे फिजूलखर्ची से बचना दहेज रूपी दानव को रोकने नशा पान के कारण रिश्तो में दरार पड़ने से रोका जा सकता है। वार्षिक अधिवेशन में 3 वर्षों के लिए नए पदाधिकारियों चुनाव कराया गया। जिसमें अध्यक्ष श्रीराम रजक उपाध्यक्ष जनी राम कोषाध्यक्ष मोनेश रजक सचिव चोवाराम सह सचिव अश्वनी कुमार संगठन मंत्री धनेश्वर निर्मलकर संरक्षक द्वारिका प्रसाद ऑडिटर पंचराम रजक संरक्षक द्वारिका प्रसाद सलाहकार जेठू रजक शंकर रजक मंदिर संरक्षक घनाराम हीरालाल रजक कसडोल राजप्रधान रामकुमार रजक सचिव मोहित रजक लवन राजप्रधान श्यामता प्रसाद रजक सचिव हेतराम राम रजक दतान राजप्रधान हार्दिक रजक सचिव उदे राम पुनीत रजक लोहरशी राज प्रधान खगेश रजक सचिव फागूराम महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला रजक को सर्वसम्मति से चुना गया।व हीं मीडिया प्रभारी कमलेश रजक को मीडिया प्रभारी के साथ साथ सह संरक्षक का दायित्व दिया गया। इस दौरान बिलासपुर संभाग अध्यक्ष पुरुषोत्तम निर्मलकर दिनेश निर्मलकर अशोक रजक बालकुमार रजक जनक राम रजक पुनीत रजक धनुष निर्मलकर पोषण रजक पुनाराम रजक किशन रजक डोमार रजक धनुष निर्मलकर हंस रजक शैलेंद्र रजक पति राम रजक हरी राम रजक केदार निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button