
भूपेंद्र गोस्वामीआपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
गरियाबंद। श्रीमती केशरी नेताम , सरपंच ग्राम पंचायत रानीपरतेवा का अब कांग्रेस सरकार पर से भरोसा उठ चुका है श्रीमती केशरी नेताम पंचायत के आम चुनाव जनवरी 2020 में ग्राम पंचायत रानीपरतेवा के लिए बहुत ही कम मतों के अंतर से सरपंच का चुनाव जीत कर आई थी जनवरी 2021 में भ्रष्टाचार के एक संदेहास्पद आरोप में छुरा की तत्कालीन एसडीएम रुचि शर्मा ने उन्हें निलंबित कर दिया था । 13 अक्टूबर 2021 को गरियाबंद जिला के जिला दण्डाधिकारी नीलेश क्षीरसागर ने निलंबन के स्वत: निष्प्रभावी हो जाने का फायदा देते हुए सरपंच केशरी नेताम ग्राम पंचायत रानीपरतेवा को बहाल करने का आदेश पारित किया। विदित हो कि सरपंच केशरी नेताम के पति हेमलाल नेताम इसके पहले के कार्यकाल 2015-20 में ग्राम पंचायत रानीपरतेवा के सरपंच पद को सुशोभित कर चुके हैं और वे भाजपा शासन काल में भाजपा के एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं । अभी-अभी 5 माह पूर्व 31 जुलाई को उन्होंने भाजपा छोड़ कर वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल के निवास में जाकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है ।

हेमलाल नेताम कांग्रेस पार्टी में
विगत दो माहों से ग्राम पंचायत रानीपरतेवा की कार्यप्रणाली बद से बद्तर हो चुकी है । निवर्तमान कार्यवाहक सरपंच आसबाई ध्रुव निलंबन से बहाल हुई सरपंच केशरी नेताम को चार्ज दे चुकी है । उसी प्रकार सचिव कांशीराम साहू के मूल पदस्थ स्थान में वापसी आदेश होने के कारण उन्होंने भी नवनियुक्त सचिव अंबिका सोनी को चार्ज दे चुका है । अंबिका सोनी रानीपरतेवा पंचायत से अपनी वापसी के लिए अधिकारियों के पास अपना दुखड़ा सुना चुकी है । वह रानीपरतेवा पंचायत में स्वेच्छा से काम करना नहीं चाहती । इसलिए बैंक के स्पेशीमेंट ( नाम परिवर्तन कागज) पर दस्तखत करने के लिए मना करते दिखाई दे रही है । दो तीन माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक 21.12.2021 तक पुराने सरपंच सचिव के नाम पर ग्राम पंचायत का बैंक खाता संचालित है । सरपंच केेेशरी नेताम ग्राम पंचायत रानीपरतेवा की सरपंच केशरी नेताम को कांग्रेस सरकार से खफा होकर भाजपा शासन काल के मुख्यमंत्री रमनसिंह को पंचायत सचिव पदस्थ करने हेतु चिट्ठी लिखनी पड़ी । पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह ने उनका त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा है ।
बता दें कि केसरी नेताम की बहन और पूर्व सरपंच हेमलाल नेताम की साली पुष्पा ध्रुव वर्तमान में गरियाबंद जिले के महिला कांग्रेस की महामंत्री है
कांग्रेस शासनकाल में ग्राम पंचायत रानीपरतेवा की सरपंच केसरी नेताम को ऐसी कौन सी मजबूरियां आ पड़ी कि वे अपने ग्राम पंचायत में सचिव पदस्थकरने के लिए भाजपा शासन काल के मुख्यमंत्री रमन सिंह को चिट्ठी लिखनी पडी जबकि उनके परिवार में कांग्रेस पदाधिकारी और कांग्रेस पार्टी के अन्य बड़े=बडे पदाधिकारियों का उन्हें सानिध्य प्राप्त है














