
हरिहर आराधना महोत्सव का सफल आयोजन मदकू दीप में सम्पन्न
आप की आवाज 9425523689
जिला कार्यालय
*हरिहर आराधना महोत्सव का सफल आयोजन मदकू दीप में सम्पन्न*
बेमेतरा =संत श्री रामरूप दास महात्यागी के मार्गदर्शन एवं सबके सहयोग से सत्य मेव जयते की भूमि मदकू द्वीप में श्रावण पुरुषोत्तम मास में आयोजित हरिहर आराधना महोत्सव आनन्दपूर्वक सम्पन्न हो हूवा।
30 दिनों के अनुष्ठान में प्रतिदिन नये-नये यजमान पूण्य लाभ प्राप्त करने सपरिवार सहभागीता निभाए इस कार्यक्रम में रायपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर, बेमेतरा, मुंगेली, बलौदाबाजार, धमतरी आदि जिलों के कुल 133 परिवारों को 11 यज्ञाचार्यो द्वारा यज्ञ कराया गया।
प्रसिद्ध कथा वाचक पं. कृष्णचंद्र दुबे की मधुर वाणी से हजारों धर्मप्रेमियों द्वारा मासिक श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया गया। चेन्नई एवं राजस्थान के दो परिवारों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया गया तो दक्षिण कोरिया का एक परिवार ऑनलाइन सहभागी बना । उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वैदिक मंत्रों का श्रवण करना ही मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर पूज्य सर्वेश्वर दास जी, पूज्य सीताराम दास जी, पूज्य प्रेमानन्द जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
18 जुलाई से प्रारंभ होकर 16 अगस्त को इस धार्मिक आयोजन का समापन कन्या भोज एवं भण्डारा के साथ हुआ, जिसमें क्षेत्र के लगभग 3000 ग्रामीणों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। उक्त जानकारी कांति कुमार सोनी,प्रदेश संपर्क प्रमुख वि .हि . द्वारा दी गई ।
