
मुद्दा आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है दैनिक दिनचर्या से जुड़ा आखिर कब होगा निदान?
स्कूली बच्चों की शिक्षा, स्वस्थ राहगीरों की रास्ते की बाधा, प्लास्टिक जलाने से प्रदूषित वातावरण बन रहा है मुसीबत, कबाड़ी के ऊपर कार्यवाही जरूरी
सारंगढ़!! बीते दिनों सारंगढ़ नगर के मध्य कबाड़ी व्यवसाई लाला कबाड़ी पर सोशल मीडिया में और पोर्टल अखबार के माध्यम से लाला लाला कबाड़ी द्वारा कबाड़ व्यवसाई के ऊपर कई बिंदुओं पर जनता के प्रति सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कई प्रकार की कठिनाइयों उत्पन्न होने की खबरें आ प्रकाशित किया गया था!
खबर प्रकाशित के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाया ऐसे में सवाल उठता है क्या जनता के हितों की रक्षा और जनता के स्वास्थ्य के लिए और जनता की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले प्रशासनिक उच्च अधिकारी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं आखिर उच्च स्तरीय अधिकारियों की चुप रहने का कारण क्या है? बहर हाल प्रशासन को चाहिए कि तत्काल इस विषय में संज्ञान लेते हुए लाला कार्रवाई के ऊपर त्वरित कार्यवाही हो!
जिससे आम जनता के हितों की रक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा में कोई प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए!
स्कूली बच्चों की शिक्षा, स्वस्थ राहगीरों की रास्ते की बाधा, प्लास्टिक जलाने से प्रदूषित वातावरण बन रहा है मुसीबत, कबाड़ी के ऊपर कार्यवाही जरूरी
लाला कबाड़ी के कबाड़ खाने से लोग परेशान है स्कूल में पढ़ने वाले छोटे छोटे विद्यार्थी कबाड़ के तेज आवाज से ठीक से पढ़ नही पाते जिससे उनके पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रहा है, रास्ते में चल रहे आमलोगों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, राहगीर परेशान रहते है आने जाने में लोगो को काफी मशक्कत करना पडता है! कबाड़ के बिना स्तेमाल के अपशिष्ट प्लास्टिकों को जलाने के कारण पूरा वातावरण दूषित रहता है ये सारे प्रमुख कारण चिंता का विषय बना हुआ है!
अधिवक्ता अनुरोध पटेल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता के साथ हो रही परेशानियों को अवगत कराया गया था, लेकिन कार्यवाही में देरी क्यों हो रहा है???


सोशल मीडिया के इस दौर में प्रशासन का कोई अधिकारी ऐसा नहीं होगा जो आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से नहीं जुड़े होंगे इसमें उच्च अधिकारी से लेकर निम्न स्तर के अधिकारी आपको देखने को मिलेंगे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है उन तक यह खबर कैसे नहीं पहुंची होगा।
यदि हां यह खबर नहीं पहुंची है तो इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और यदि पहले से ही खबर पहुंच चुकी होगी तो अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है सोचने का विषय है!
बहरहाल आम जनता को उम्मीद है कि तत्काल उक्त व्यक्ति के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्यवाही हो और जनता के हितों की रक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी सुरक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए!





