आर माधवन की मूवी पर भारी पड़ी आदित्य रॉय कपूर की फिल्म

आर माधवन की मूवी रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इस मूवी में माधवन ने इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नम्बि नारायणन की भूमिका अदा की है। मूवी में नम्बि के करियर की बुंलदियों से लेकर उनपर लगे देशद्रोह के इल्जाम और जिंदगी में आए काले वक़्त तक को दिखाया गया है। रॉकेट्री के लिए आर माधवन ने अपने लुक पर खूब मेहनत कर रहे है। साथ ही उनके काम को भी सराहा गया। हालांकि मूवी के पहले दिन का कारोबार बहुत खास नहीं हो पाया था।

पहली दिन हुई धीमी शुरुआत: मूवी रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हासिल हुई। रिपोर्ट्स का कहना है कि, इंडिया में मूवी ने महज 75 लाख रुपये का फर्स्ट डे कलेक्शन भी कर लिया है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा है कि आर माधवन की फिल्म कमर्शियल मूवी नहीं है और ये अपनी तरह के ऑडियंस को ही अट्रैक्ट कर सकती है। जहां यह भी कहा जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में रॉकेट्री का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ने वाला है।

 

क्लैश में ओम निकली आगे: बता दें कि माधवन की रॉकेट्री की टक्कर आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की मूवी राष्ट्र कवच ओम से की गई है। ओम को बहुत मिस रिव्यू हासिल हुए है। उम्मीद से उलट ओम ने पहले दिन 1।51 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। दोनों ही अपने आप में बिलकुल अलग तरह की मूवीज हैं। लेकिन फिर भी इस क्लैश से दोनों की कमाई पर प्रभाव पड़ने वाला है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो रॉकेट्री को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलेगा। ऐसे में धीमी शुरुआत के बावजूद आगे इसके बिजनेस में सुधार भी देखने के लिए मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button