मूकबधिर व मानसिक तौर से क्षीण बच्चों का जिम्मा-अब नई उम्मीद के साथ,अनमोल

बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान जब पहुँचे यूका प्रदेश समन्वयक अनमोल

कुछ बच्चों की दिखी क्रिकेट में रुचि, नई उम्मीद के बच्चे धाकड़ बल्लेबाज

रायगढ़। जिले के पहाड़ मंदिर रोड से लगे ग्राम कोह कुंडा के पास मुख्यबधिर एवं मानसिक तौर से क्षीण बच्चों के लिए एक एनजीओ कार्यरत है। जिसे सम्पूर्ण रायगढ़ नई उम्मीद के नाम से जानता है। यह संस्था 2008 से संचालित है। जहाँ ऐसे निराश्रित बच्चो को लालन-पालन किया जाता है। यहाँ आपको तरह तरह के बच्चे देखने को मिल जाएंगे।

कुछ बच्चे बोल नही पाते तो कुछ बच्चे केवल संकेतों के माध्यम से समझ पाते है। लेकिन संस्था के द्वारा इनकी दिनचर्या व्यवस्थित रखी गई है। यह सुबह से लेकर रात्रि तक संस्था के द्वारा निर्धारित स्कूल क्लास, डांस, म्यूसिक एवम खेल कूद गतिविधियों में भाग लेते है। इनके खाने का चार समय निर्धारित है। जिसमे सुबह नाश्ता मध्य दोपहर खाना शाम को फिर स्वल्पाहार और रात्रि को खाना खा कर सो जाते हैं।

लेकिन आज तब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। जब प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक इनके बीच पहुंचे यूं तो शाम को यह रोज नाश्ता करते हैं। लेकिन आज उनके बीच कुछ नए चेहरे सामने थे जिनसे उनकी खुशी अलग ही देखते हुए बन रही थी और साथ ही यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक के जन्मदिन का भी अवसर था। तो क्या इसी खुशी में उनकी खुशियां मिल कर दो दूनी चार हो गए जहां शाम को 5:00 बजे के समीप गर्म स्वादिष्ट स्वल्पाहार के साथ-साथ खेलकूद की नई गतिविधियां भी करने का मौका मिला। वही इस संस्था में पहुंचे अनमोल अग्रवाल ने कहा कि यह बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं हालांकि यह अन्य बच्चों से थोड़े विक्षिप्त जरूर हैं लेकिन प्रतिभा इनकी उनसे भी निकली हुई है इनमें से कुछ क्रिकेट अच्छा खेल लेते हैं और कुछ तो मौका मिले तो राज्य स्तरीय खेलने का दम रखते हैं आज मैं अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां आया मुझे संतुष्टि है कि मैं ऐसी प्रतिभाओं से सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button