केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सुनहरा अवसर- पारस ताम्रकार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर पंचायत के पूर्व पार्षद व भाजपा नेता पारस ताम्रकार ने केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का स्वागत किया है। श्री ताम्रकार ने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश सेवा का मौका मिलेगा। अग्निपथ योजना के तहत चार वर्ष के लिए भर्ती किए गए युवाओं में से 25 प्रतिशत को पारदर्शी तरीके से सेना में आगे भी कार्य करने का अवसर मिलेगा। चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत जब वे नौकरी छोडेगे तो उन्हें सरकार विभाग व कारपोरेशन में नौकरी के लिए अधिमान दिया जाएगा। साथ ही उन्हें सेवा निधि का पैकेज भी दिया जाएगा। अग्निपथ योजना से देश के लाखो युवाओं को सेना में भर्ती होने का सपना पूरा होगा। युवावों को थल सेना व वायु सेना में भर्ती किया जाएगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को चार साल तक सेवा के बाद बड़ी राशि के साथ रिटायर किया जायेगा। उक्त राशि उनके भविष्य के लिए काम आयेगा। भर्ती होने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देकर अलग-अलग फील्ड पर तैनात किया जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत 23 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके लिए 12वीं में 50 प्रतिशत अंक पाना आवश्यक है। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर सरकार ने अग्निवीरों की भर्ती आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है। बहुत से यवुाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता हासिल हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के भविष्य की चिन्ता करते हुए इस योजना को लागू किये है। वही, इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा। अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसके स्वजन को सेवा निधि समेत एक करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि ब्याज समेत दी जाएगी।