भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में 39 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला के आत्महत्या करने के बाद एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उमंग सिंघार का नाम भी लिखा हुआ है। सुसाइड नोट में परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है। आत्महत्या की खबर फैलते हुए हड़कंप मच गया है।
घटना शाहपुरा b सेक्टर की है, जहां स्थित उमंग सिंघार के बंगले में सोनिया भारद्वाज नाम की महिला ने ख़ुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि महिला अम्बाला के बलदेव नगर की रहने वाली थी। महिला की उम्र 39 साल बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक महिला दिल्ली से आकर पिछले 25 दिनों से महिला बंगले में रह रही थी। जानकारी के मुताबिक सोनिया इससे पहले 2 बार बंगले पर आ चुकी है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को मृत महिला के पर्स से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला ने लिखा है कि- ‘मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी।’ महिला ने नोट में अपने बेटे को लेकर लिखा है कि- ‘मैं तुम्हे चाहती हूँ, तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर सकी।