
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कारगिल विजय शहीद दिवस की सुबह कोरबा के लोगों के लिए एक बड़ी दुख की खबर लेकर सामने आई ,
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर मैं रविवार को चट्टान खिसकने के चलते 9 लोगों की जान चली गई वही चार लोग घायल हो गए। यहां हादसा तब हुआ जब भूस्खलन के चलते चट्टान चलते टेंपो ट्रैवलर पर जा गिरा । जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हो गए।
इस हादसे में कोरबा एचटीपीएस कॉलोनी निवासी लेफ्टिलेंट कर्नल अमोध बापट और छत्तीसगढ़ का निवासी सतीश कटकबार भी शामिल है जो वहां घूमने गए हुए थे।
➡️घटना की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल दिवंगत लेफ्टिलेंट कर्नल अमोध बापट के निवास पहुंचे और शोक संपत परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है जो कभी भी पूरी नहीं हो पाएगी। कोरबा पुलिस लगातार हिमाचल प्रदेश जिला प्रशासन के संपर्क से लगी हुई है और पार्थिव देह को शीघ्र लाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि बारिश के दिनों में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में चट्टानें खिसकने की खबरें आती रहती है कई बार हादसों में लोगों की जानें भी जा चुकी है इस मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों का दौरा करते हैं।