सपने में सर्प दिखे तो हो सकते हैं कई शुभ-अशुभ संकेत, केवल कालसर्प दोष नहीं है वजह

नई दिल्‍ली: कुंडली में कालसर्प दोष होना कई बार भारी पड़ सकता है. ऐसे लोगों को जिंदगी में कई मुश्किलें आती हैं. इसके लिए ज्‍योतिष में कई उपाय भी सुझाए गए हैं, ताकि इस दोष कम या समाप्‍त किया जा सके. वहीं कई लोगों को सपने में बार-बाप सांप दिखते हैं. ऐसा होने पर लोग इसका संबंध सीधे कालसर्प दोष से जोड़ देते हैं. जबकि ऐसा हर बार नहीं होता है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र के मुताबिक सपने में सांप दिखने के कई अन्‍य संकेत भी हो सकते हैं.

ऐसे सपने दिखें तो कालसर्प दोष का इशारा 

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के मुताबिक यदि सपने में सांप आपका पीछा करते दिखाई दे, पानी में तैरता दिखाई दे, हाथ-पैरों में लिपटा हुआ दिखाई दे तो यह कालसर्प दोष होने के संकेत हैं. इसके अलावा सांप का बार-बार सपने में आना, सर्पदंश देखना और सांपों को लड़ते देखना भी कालसर्प दोष होने का इशारा देता है. वहीं सांप का आपको काटते हुए देखना इशारा देता है कि व्‍यक्ति को भविष्‍य में कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है. ऐसे लोगों को अपनी कुंडली किसी ज्‍योतिषीय विशेषज्ञ को दिखाकर उचित उपाय कर लेने चाहिए.

सांप के ये सपने देते हैं लाभ का संकेत 

वहीं सपने में यदि सांप मंदिर के अंदर दिखाई दे तो इसका सीधा मतलब है कि आपकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं. सांप यदि शिवलिंग पर लिपटे हुए दिखे तो समझिए की आप पर शिव कृपा हुई है और जल्‍द ही आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी. सांप का पेड़ पर चढ़ते हुए दिखना रुके हुए पैसे मिलने का इशारा है. इसके अलावा सपने में सफेद सांप का दिखना तो बहुत ही शुभ बताया गया है. इससे धन लाभ होता है.

मरा हुआ सांप देखना संकट की निशानी 

सपने में मरा हुआ सांप दिखना किसी संकट का अंदेशा देता है. सपने में नाग-नागिन का  जोड़ा देखना भी स्‍वप्‍न शास्‍त्र के मुताबिक अच्‍छा नहीं माना जाता है. इसके अलावा सांप-नेवले की लड़ाई कानूनी लफड़ों में फंसने का इशारा देती है. यदि कोई धनवान व्‍यक्तिसांप को पेड़ से उतरते देखे तो उसे भविष्‍य में धन हानि हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button