स्थानीय मुद्दे को लेकर विधायक प्रकाश नायक के विरोध में भाजपा ने घेरा निगम कार्यालय

हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन ने भाजपा कार्यालय से निगम कार्यालय तक पदयात्रा कर प्रकाश नायक से उसके काम का हिसाब मांगा

रायगढ़-जनप्रतिनिधियो का घोषणा पत्र एक वचन पत्र होता है जिसके माध्यम से वो क्षेत्र के विकास की रूप रेखा जनता के समक्ष रखता
है और जनता उस पर भरोसा करके उसे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है। विधायक प्रकाश नायक ने भी वर्ष 2018 में होने वाले चुनाव
के पूर्व ऐसे ही काई घोषणा पत्र जारी किये थे मगर चुनाव जीतने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी, जिला
रायगढ़ ने विधायक प्रकाश नायक को “आरोप पत्र के माध्यम से उन्हें उनके वादे याद दिलाना चाहती है।
प्रकाश नायक जवाब दो
अपने काम-काज का हिसाब दो संजय कांपलेक्स सब्जी बाजार में फुटकर विक्रेताओं के लिए पक्का पसरा सेड निर्माण करने का वायदा था। संजय
कांप्लेक्स में कहां है नया सब्जी बाजार , चुनावी घोषणा पत्र में शासकीय बीएड कॉलेज, संगीत एवं कला महाविद्यालय का वादा था। पूर्वाचल स्थित बटमूल
कॉलेज के शासकीयकरण का वादा था। कहा है बीएड कॉलेज और संगीत कला महाविद्यालय? क्यों नही हुआ बटमूल
कॉलेज को शासकीयकरण ?
,भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ होने के बाद महज दो साल में बीस हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री
आवास रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बनवाये। प्रकाश नायक ने अपने घोषणा पत्र में 5 हजार शहरी आवेदको को
प्रधानमंत्री आवास दिलाने का वादा किया था क्यों नहीं बने एक भी प्रधानमंत्री आवास ? ग्रामीण क्षेत्र में आवास
योजना क्यो धाराशाई हो गई?
, केलो परियोजना के पानी का लाभ क्षेत्रीय किसानों को दिलाने का वायदा था। फिर आखिर किसानों को केलो परियोजना के
पानी का लाभ क्यों नहीं मिला ? सपनाई डेम से नहर के द्वारा पूर्वाचल के किसानो को पानी उपलब्ध कराने का वायदा पूरा
क्यों नहीं हुआ ?
रिंग रोड के निर्माण और जर्जर बाईपास के पुननिर्माण का वायदा था। कहां है रिंग रोड ?
केलो नदी को प्रदूषण मुक्त करने का वायदा था फिर आखिर केलो नदी का पानी पशुओं के पीने के लायक भी क्यों नहीं है ?
रायगढ़ शहर को प्रदूषण मुक्त कराने वादा रहा फिर आखिर कैसे रायगढ़ शहर देश चौथे सबसे ज्यादा प्रदूषित महानगर के
रूप में घोषित हुआ?
मेडिकल कॉलेज में सभी बीमारियों के इलाज की व्यवस्था करने का वायदा था फिर छोटे-मोटे इलाज के लिए भी लोग निजी
अस्पतालों के चक्कर क्यों लगा रहे है? जिला चिकित्सालय बदहाल क्यों ?
छोटे उद्योग और रोजगार मूलक कार्यक्रमों से बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का घोषणा पत्र में वायदा था फिर
आखिर स्थानीय उद्योगों में बाहरी प्रांत के निवासियों को रोजगार और स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा क्यों?
किसानो के लिये शासकीय शीतल भण्डार (कोल्ड स्टोरेज) का निर्माण का वादा था। क्यों नहीं बने शीतल भण्डार (कोल्ड
स्टोरेज ) ?
उद्योगो के लिये किसानों से अभीग्रहीत जमीन पर फेक्ट्री न बनने क स्थिति में किसानो को उसे वापस दिलाने का वायदा था।
वादा खिलाफी क्यों?
पांच साल – रायगढ़ बेहाल

मनमानी बिजली कटौती पर प्रकाश नायक मौन क्यों ? राजस्व विभाग के अकूत भ्रष्टाचार में कांग्रेस की हिस्सेदारी कितनी ?
‘केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी पेयजल योजना अमृत मिशन और जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में स्थानीय एजेंसियों के
भ्रष्टाचार पर प्रकाश नायक मौन क्यों ? घटिया निर्माण और घटिया पाइपलाइन पर कभी भी कोई आपति क्यों नहीं ?
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के रहवासी केलो नदी के प्रदूषित और गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर क्यों ? शासकीय राशन की
दुकानों में कांग्रेसियों के अघोषित कब्जे पर मौन क्यों? प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के प्रति हितग्राही 5 किलो के अनाज में
अफरा तफरी और लगभग 17 करोड़ के घपले की जांच क्यों नही ? किसानों को जबरिया घटिया वर्मी कंपोस्ट दिए जाने के
खिलाफ विधानसभा में आवाज क्यों नहीं उठाई ? केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए आए पैसे का स्थानीय
एजेंसियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ बावजूद मौन क्यों ? आरटीओ विभाग के का द्वारा सड़क पर ग्रामीणों से की
जा रही अवैध वसूली में कितनी हिस्सेदारी है। इस अकूत भ्रष्टाचार के खिलाफ मौन क्यों ? विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण और
शहरी क्षेत्रों की सड़कों की बदहाली के खिलाफ विधानसभा में आवाज क्यों नहीं उठाई ? विधायक निधि से किए गए निर्माण
में व्यापक भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कौन ?
इन्ही सवालों का जवाब मांगने आज भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से पदयात्रा करते हुए नगर की सड़कों पर गगनभेदी नारा “हर छानी आंसू, अऊ हर दुआरी पुकार है,रायगढ़ पिछुवा गिस, इहां प्रकाश नायक विधायक अऊ कांग्रेस के सरकार हे।
भ्रष्टाचारी और लुटेरा है,”प्रकाश” नहीं अंधेरा है,जिसने रायगढ़ को घेरा है।
बदलबो – बदलबो
इ दारी कांग्रेस सरकार ला बदलबो
रायगढ़ की जनता कहे पुकार,
शर्म करो प्रकाश नायक
शर्म करो भूपेश सरकार
बिजली, पानी, साफ – सफाई
सारी व्यवस्था क्यों चरमराई जवाब दो विधायक प्रकाश नायक
नारा लगाते हुए निगम कार्यालय पहुंचें जहां पुलिस वालों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा परन्तु उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया।वहां पहुंचते ही भाजपा के नेतागण जमीन पर बैठकर स्थानीय विधायक,निगम सरकार एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।जमीन पर बैठकर ही हजारों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों को प्रदेश भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी,प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं बिलासपुर संभाग के संगठन सह प्रभारी अनुराग सिंह देव,जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button