स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद 10 दिसंबर को कवर्धा में करेंगे 108 फीट के स्तंभ में भगवा ध्वजारोहण

दिनेश दुबे
आप की आवाज
10दिसम्बर को स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंदः जी के द्वारा विशाल भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक सनातन धर्मी शामिल होंगे
बेमेतरा — सनातन धर्म के अनुयायियों की बैठक सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के  ब्रह्मचारी ज्योर्तिमयानंदः की अध्यक्षता सतिश कसार के निवास में संपन्न हुआ इस बैठक में सपाद लक्षेश्वर धाम वैदिक  सनातन सेवा समिति के नाम से एक समिति का गठन कर सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी हिंदुओं को एक करने का प्रस्ताव किया गया बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने अपने विचार रखें एवं दिनांक 10/ 12/2021 को कवर्धा में स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंदः जी सरस्वती के द्वारा 108 फीट के स्तंभ में विशाल भगवा ध्वजारोहण के कार्यक्रम में एकजुट होकर बेमेतरा जिला से अधिक से अधिक सनातनियों को शामिल करने के संबंध में विचार  किया गया। समिति के बैठक में बेमेतरा जिला में ग्रुप बनाकर इस कार्य को सुचारू रूप से करने का निर्णय लेते हुए इस कार्य के लिए आर्थिक सहयोग दिया गया इस कार्य के लिए जिले में प्रचार प्रसार जोरो से करने का निर्णय लेते हुए जिले के प्रत्येक गांव में सनातनीयों को संगठित करने के लिए गांव के नवधा समिति रामायण समिति महिला रामायण समिति से संपर्क कर उन्हें सनातन धर्म के कार्यों में काम करने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया बैठक में बुद्धिजीवियों ने नौजवानों से अपील की है कि जोश में आकर होश ना खाएं हमें किसी को नीचा दिखाने का कार्य नहीं करना है हमें हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रयास करते रहना है बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बेमेतरा नगर के सभी वार्ड़ो एवं ग्रामीण अंचलों में भी संपर्क कर सनातन धर्म की रक्षा हेतु सनातन धर्मियों को इकट्ठा करने का काम तेजी से करने का प्रस्ताव भी किया गया
        बेमेतरा नगर में हिंदुओं के द्वारा प्रभात फेरी निकालनें का निर्णय किया गया जिले के चारों ब्लॉक में सनातनीयों को इकट्ठा कर सनातन धर्म की रक्षा हेतु समिति बनाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का भी निर्णय इस बैठक में लिया गया 10 दिसंबर से पहले बेमेतरा नगर में भी श्री राम चौक का निर्माण एवं विशाल भगवा ध्वज फहराने का भी सभी ने एक स्वर से सहमति जताई आज के बैठक में मुख्य रूप से  बेमेतरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा, सतिश कसार,लेखमणी पाण्डेय, विकाश तम्बोली,आशुतोष तिवारी, दिनेश कसार,कन्हैयालाल चौबे, सुनिल कसार,जय पांडे,नागेंद्र कुमार शर्मा, संजय कसार,विक्की चौबे, प्रणीश रजक,लाला प्रसाद तिवारी, शिवम तिवारी, सिद्धांत तिवारी,  राजकुमार चौहान, रवि उपाध्याय, संजय सिंह राजपूत, संदीप पांडे ,मनोज शुक्ला, घना राम साहू, पुरुषोत्तम पटेल ,अनिल मिश्रा ,नंद किशोर पांडे के साथ बड़ी संख्या में सनातन धर्मी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button