
हसदेव अरण्य आंदोलन के समर्थन में आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) ने जिले भर में में चलाया प्लेकार्ड अभियान
अवि साहू कांकेर –हसदेव अरण्य आंदोलन के समर्थन में आदिवासी छात्र युवा संगठन ने पूरे कांकेर जिले में प्लेकार्ड अभियान चलाया है। आदिवासी छात्र युवा संगठन ने कहां की आदिवासियों के विरोध के बावजूद भी पेड़ काटने का काम शुरू कर दिया है। इन पेड़ों को कटने से बचाने के लिए आदिवासी ग्रामीण खुलकर विरोध में आ गए है। उसके बावजूद भी पेड़ काटे जा रहे है।
आदिवासी छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरुटी ने कहां की ग्रामीण अपना घर छोड़कर पूरी रात जंगलो में बिताकर पेड़ो की रखवाली कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की मौजूदगी में पेड़ काटने आने से जबरदस्त विरोध का सामना करना भी पड़ा है। और अब तक कई बार धरना प्रदर्शन , ज्ञापन पदयात्रा के जरिये सरकार तक अपनी बातें पहुंचाने की कोशिश की है, लेकिन उन ग्रामीणों की को बात को अनुसनी किया गया है जिससे आदिवासी छात्र युवा संगठन ने भी हसदेव आरण्य के विरोध का समर्थन करते हुए प्लेकार्ड अभियान चलाया गया।
