
भारत में आया कोरोना का नया खतरनाक वेरिएंट, विशेषज्ञों ने दी दीपावली से पहले फैलने की चेतावनी
कोरोना वायरस महामारी का भाव लगभग थम ही गया था कि अचानक से कोरोना के नए मामलों की रफ्तार और बढ़ गई और नए वेरिएंट से मिलने से एक बार फिर से दहशत का माहौल बनने लगा है करीब ढाई साल से कोरोना की मार झेल रही पूरी दुनिया के सामने एक बार फिर से संकट मंडराता हुआ दिख रहा है।
कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के उम्मीदवार वेरिएंट में कुछ सब वेरिएंट्स मिले हैं जो कई देशों में नए मामले बढ़ने की वजह बन रहे हैं चिंता की बात यह है कि इसमें से एक वैरीअंट भारत में भी घुस चुका है ऐसा माना जा रहा है कि यह वेरिएंट सर्दियों में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ा सकते हैं ओमीक्रॉन हल्का है लेकिन इसमें और इसके सब वेरिएंट में तेजी से फैलने की क्षमता है।

ओमीक्रोन के यह दो नए सब-वेरिएंट बीए.5.1.7 (BA.5.1.7) और बीएफ.7 (BF.7) हैंचेतावनी दी है कि मैं काफी तेजी से फैलने की वजह से एक नई लहर देखने को मिल सकती है बीएफ.7 ओमीक्रॉन वैरीअंट का एक नया सब वैरीअंट है इसके बारे में पहली बार उत्तर पश्चिमी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में पता चला था इसे ‘ओमाइक्रोन स्पॉन’ के रूप में भी जाना जाता है।

नया वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है बताया जा रहा है कि अमेरिका ,ब्रिटेन ,ऑस्ट्रेलिया ,बेल्जियम सहित कई देशों में इसके मामले मिले हैं बताया जा रहा है कि भारत में बीएफ.7 का पहला मामला सामने पाया गया है इसके बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर से पता लगाया है कई विशेषज्ञों ने लापरवाही के खिलाफ चेतावनी दी है और कि चीन में कोरोना के मामलों में हालिया उछाल के पीछे वेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 हैं दो अध्ययनों के अनुसार, BF.7 में प्रतिरक्षा को चकमा देने की क्षमता है। इसका मतलब यह है कि यह ओमीक्रोन के एनी सब-वेरिएंट की तुलना में पहले के संक्रमण या टीकाकरण से प्राप्त हुई एंटीबॉडी को चकमा दे सकता है।