अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ की रायपुर संभाग की बैठक राजधानी रायपुर में संपन्न हुई:-


आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ की रायपुर संभाग की अतिमहत्वपूर्ण बैठक राजधानी रायपुर के द हंट डाईव होटल प्रोग्रेसिव पॉइंट में संपन्न हुई।जहां समाज से जुड़े बुद्धिजीवी वर्ग के साथ मीडिया से जुड़े हुवे लोग शामिल हुवे एवं मानवाधिकार से जुड़ी हुई बातो की जानकारी एवं उनके अधिकारों को लेकर चर्चा करते हुवे मानवाधिकारों में क्या क्या काम होता है,कैसे किया जाता है संगठन में कैसे जुड़ कर मानवाधिकार के हो रहे हनन को कैसे रोके इसकी सम्पूर्ण जानकारी दिया गई।
जहां इस बैठक में अपनी राय देते हुवे संगठन के प्रदेश महासचिव शब्बीर अहमद अंसारी ने जानकारी देते हुवे अधिक से अधिक लोगो को संगठन से जोड़ने एवं पीड़ितो की मदद करने पर जोर दिया जिसपर उपस्थित सभी लोगो ने सहमति दर्ज दी एवं सभी लोगो ने सामाजिक पीड़ितो की मदद करने का संकल्प लिया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से बैठक में अपनी उपस्थिति देने वालों में शब्बीर अहमद अंसारी प्रदेश महासचिव, पवन जायसवाल प्रदेश मिडिया प्रभारी , गुरुदीप सिंह अध्यक्ष दुर्ग संभाग, कायनात शेख़ रायपुर संभाग महासचिव, सर्फराज खान जिला अध्यक्ष रायपुर शिक्षा विभाग, इमरान बैग सचिव रायपुर जिला , राहुल शर्मा , धीरेन्द्र श्रीवास्तव,संजय जयसवाल, संजय गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, गौरव शर्मा, उमाशंकर पाल,मनिष खरे, स्वरूप दत्ता इत्यादि लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button