बिलासपुर इकोफ्रेंडली गणेश बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम श्रृष्टि अग्रवाल, द्वितीय राजकुमारी गुप्ता, तृतीय कीर्ति अग्रवाल रहीचित्रकला प्रतियोगिता में अक्षिता गुप्ता और द्वितीय अग्रिम अग्रवाल रहे
अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत साढ़े अठारह माह से प्रतिदिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम की श्रृंखला में 31/8 /2022 बुधवार को *चौमासा, विश्व जल सप्ताह, राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा, गणेश चतुर्थी और अमृता प्रीतम की जन्म तारीख पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम।
कार्यक्रम का श्री गणेश डॉ अनीता अग्रवाल अध्यक्ष ने अपने निज निवास पर भगवान दरबार में रोली अक्षत का तिलक लगा, पुष्पार्पण, माल्यार्पण कर भाग लगा मंत्रोचार से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान गाकर किया। अपने आतिथ्य उद्बोधन में उन्होंने सभी अतिथियों और उपस्थित सदस्यो का स्वागत कर अतिथियों को उनकी उपस्तिथि बहुमूल्य समय प्रदान कर अभिव्यक्ति द्वारा एक पारिवारिक परिवेश स्थापित करने और लगभग उन्नईस माह से प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रम को फलीभूत करने के लिए साधुवाद दिया। सभी सदस्यो को गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई प्रेषित कर सभी को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया।
उषा कलानोरिया अध्यक्ष बारादवार इकाई ने कार्यक्रम की संयोजिका ने बुधवार गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर ईको फ्रेंडली गणेश बनाओ और ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।इसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाई।इकोफ्रेंडली गणेश बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम श्रृष्टि अग्रवाल, द्वितीय राजकुमारी गुप्ता, तृतीय कीर्ति अग्रवाल रही चित्रकला प्रतियोगिता में अक्षिता गुप्ता और द्वितीय अग्रिम अग्रवाल रहे
उन्होंने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सभी को बारी बारी से सभी को उनकी प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया। सभी सदस्यो ने गणेश चालीसा का सामूहिक पाठ कर सुमधुर भक्तिभाव से भजन, आरती, आराधना, पूजा कर हर्षोलास से पूरा मंच भक्ति के रस में भीगा दिया।
गणेश वंदना में अंशु अग्रवाल, पितर वंदना कुसुम अग्रवाल, गुरु वंदना सबिता अग्रवाल, हनुमान भजन ज्योत्सना लाठ, लीला देई, प्रतिमा गुप्ता ने सुमधुर भजन गाया। गणेश चालीसा का पाठ एक सदस्य अपना माइक खोल शेष साथ साथ माईक बंद कर पाठ किया बारी बारी से अनीता अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, मधु मित्तल, लीला देई, सबिता अग्रवाल, अंशु अग्रवाल अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, अंजू केडिया, किरण मित्तल, ज्योत्सना लाठ,आशा बेरीवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, शुभी अग्रवाल, सोनल सिंघानिया, उषा कलानोरिया ने पूरी भक्ति के साथ पाठ कर संपूर्ण विश्व की मंगल कामना की।
कुसुम अग्रवाल ने पूजा विधि बता गणेश भगवान की कहानी, पौराणिक कथा सुनाई, पुष्पा अग्रवाल ने आरती की, उषा कलानोरिया ने पुष्पांजलि, भगवती ने भोग गया।सभी ने गणपति बप्पा मोरया के नाते लगा ओम गम गणपतये नमः मंत्र का उच्चारण किया।
मुख्य अतिथि सोनल सिंघानिया ने अपने उद्बोधन में बताया अमृता प्रीतम (१९१९-२००५) पंजाबी के सबसे लोकप्रिय लेखकों में से एक थी। पंजाब (भारत) के गुजराँवाला जिले में पैदा हुईं अमृता प्रीतम को पंजाबी भाषा की पहली कवयित्री माना जाता है। उन्होंने कुल मिलाकर लगभग १०० पुस्तकें लिखी हैं जिनमें उनकी चर्चित आत्मकथा ‘रसीदी टिकट’ भी शामिल है। अमृता प्रीतम उन साहित्यकारों में थीं जिनकी कृतियों का अनेक भाषाओं में अनुवाद हुआ। अपने अंतिम दिनों में अमृता प्रीतम को भारत का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्मविभूषण भी प्राप्त हुआ। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से पहले ही अलंकृत किया जा चुका था।
विशिष्ट अतिथि नंदिनी चौधरी सिंगापुर ने अपनी अभिव्यक्ति बताया विश्व जल सप्ताह 2022 का आयोजन 23 अगस्त से 1 सितंबर तक किया गया है। विश्व जल सप्ताह पर जल के उपयोग के महत्व को बताया।जल को बेशकिमती बताया।
विशिष्ट अतिथि पूजा अग्रवाल बैंगलोर ने राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा के अंतर्गत नेत्र दान का महत्व बता सभी को जीते जी नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
भगवती अग्रवाल अध्यक्ष कोरबा इकाई प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने अपनी अभिव्यक्ति में चौमासे का महात्म बताया।
पुष्पा अग्रवाल अध्यक्ष रायपुर इकाई ने सभी सदस्यो का सुंदर कोलाज बनाया।
डिंपल अग्रवाल अध्यक्ष सरिया इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया भगवान गणेश पर दूब चढ़ाने का महात्म बताया।
तारा बेरीवाल अध्यक्ष रायगढ़ इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में गणेश जी के अनेक नाम बताए।
मंजू गोयल अध्यक्ष अंबिकापुर इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में गणेश चतुर्थी पर की जाने वाली उपासना के बारे में बताया ।
सरला लोहिया अध्यक्ष राजनांदगांव ने अपनी अभिव्यक्ति में आज के दिन घटित मुख्य घटनाओं पर प्रकाश डाला।
निमिषा गोयल पत्थलगांव ने अपनी अभिव्यक्ति में बुधवार का महात्म पूजा विधि और पौराणिक कथा बताई।
शीतल लाठ अध्यक्ष बिलासपुर इकाई ने सभी अतिथियों और सदस्यों को उनकी उपस्तिथि अभिव्यक्ति और प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपमा अग्रवाल प्रांतीय संयोजक बेटी मेरी शान ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रदर्शन कर उनके उद्बोधन को ज्ञानवर्धक बताया।
सपना सराफ संयोजिका बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ने सभी सदस्यो को उनकी उपस्तिथि अभिव्यक्ति और प्रस्तुति के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया जिनके प्रस्तुति फलस्वरूप सफल आयोजन संभव हो पाया।
सुलोचना धनावत प्रचार प्रसार प्रभारी ने संपूर्ण विश्व कल्याण की भावना से कल्याण मंत्र द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।
कार्यक्रम में नंदिनी चौधरी, अंशु केडिया, सोनल सिंघानिया, आशा बेरीवाल, एहसान जिंदल, ज्योत्सना लाठ, कीर्ति अग्रवाल, शीतल लाठ, कुसुम अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, किरण मित्तल, प्रतिमा गुप्ता, रेखा गर्ग, पारबती अग्रवाल, उषा कलानोरिया, तारा बेरीवाल, सुनील मित्तल, शिव कलानोरिया, शीतल लाठ, लीला देई सोनल सिंघानिया, भगवती अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, राजकुमारी गुप्ता, पूजा अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, आशा बेरीवाल, डिंपल अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, सोनल सिंघानिया, शुभी अग्रवाल, किरण अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, निमिषा गोयल, निशा गोयल, लक्ष्मी गोयल, परबती अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, ज्योत्सना लाठ, अंजू केडिया, रजनी जिंदल, किरण मित्तल, लीला देई, सरिता अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, सरिता चिरपाल, अंजू केडिया, प्रतीक बेरीवाल, पुष्पा अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, राजकुमारी गुप्ता,प्रतिमा गुप्ता, यशोदा गुप्ता, पुष्पा अग्रवाल, सोनल सिंघानिया, ज्योत्सना लाठ, सोनल सिंघानिया, शिवांश अग्रवाल ने अपनी अभिव्यक्ति और प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाया।