अंतागढ़ क्रिकेट ट्राफी महासमुन्द और कांकेर बीच खेला गया रोमाचंक फायनल मैच, सुपर ओवर से निकला नतीजा।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू//2.3.22

पखांजुर–
उन्मुक्त खेल मैदान में संपन्न हुए अंतागढ़ ट्राफी का फायनल मैच महासमुन्द और कांकेर बीच खेला गया। इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में बजरंग इलेवन कांकेर ने टास जीत कर महासमुन्द को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, जिसमें महासमुन्द की पुरी टीम निर्धारित 12 ओवर में 83 रन बनाकर आउट हो गयी।वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कांकेर की टीम भी 83 रन पर आऊट हो गई और मैच सुपर ओवर में पहुंच गई।सुपर ओवर में महासमुन्द के बालर चिराग ने बेहद ही कसी हुई बालिंग करते हुए कांकेर को निर्धारित 6 गेंदों में मात्र 4 रन ही बनाने दिया। 5 रनों के लक्ष्य को महासमुन्द के बल्लेबाजों ने आसनी से दुसरे ही गेंद पर छक्का लगा कर हासिल करते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया।फायनल मैच की ट्राफी व 50 हजार नगद राशि विजेता टीम महासमुन्द को बतौर मुख्य अतिथि कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार एवं शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर) के हाथों प्रदान किया गया। वहीं उप विजेता रही कांकेर की टीम को 25 हजार रूपये नकद व ट्राफी प्रदान की गई।उक्त राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन “क्रिकेट क्लब अंतागढ़” के द्वारा किया गया जिसमें राज्य भर के कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया 10 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में 440 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
फायनल मैच को देखने विशेष अतिथि के रुप में SDM उत्तम पंचारी एवं SDOP उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button