
आज से शुरू होगा कांग्रेस का महंगाई मुक्त भारत अभियान, केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे कार्यकर्ता
रायपुरः कांग्रेस का महंगाई मुक्त भारत अभियान आज से शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत पूरे देश में कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के सामने खाली गैस सिलेंडर ,मोटरसाइकिल बाइक लेकर महंगाई , पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे । इस संबंध में छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी पीएल पूनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक ली ।
बैठक में छत्तीसगढ़ में इस अभियान को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। इस अभियान के तहत 2 से 4 अप्रेल के बीच सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया जाएगा और महंगाई को लेकर 7 अप्रैल को राजधानी में प्रदेश की स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा। कांग्रेस के इस अभियान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारी भत्ता और नौकरी की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बड़े धरना प्रदर्शन की तैयारी शुरू की है।