
रायगढ़।भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान के बाद, काग्रेसी आग बबुला हो गए
और आज देर शाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टेशन चौक पर गुस्साए काग्रेसी के साथ ही साथ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने पूर्व सीएम का पुतला किया फुका
कांग्रेस के यूथ अध्यक्ष आशीष जयसवाल ने कहा की पूर्व सीएम को छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बिषय में अशोभनीय टिपणी करना शोभा नहीं देता है और जबकि खुद सीएम रह चुके है फिर भी उनको टिपणी करना शोभा नहीं देता है भाजपा के मुखिया जो की तीन तीन बार सीएम रह चुके है उनकी इतनी घटिया मानसिकता तो बाकी कार्यकर्ताओ से क्या उम्मीद किया जा सकता है अगर हमारे मुख्यमंत्री से माफी नहीं मांगते है तो आज हम लोग पूर्व भाजपा सीएम का पुतला फुका है आगे और उग्र प्रर्दशन करगे।।