
कोरिया जिले में हो रहा है बड़े पैमाने पर हवाला का कारोबार
रईस अहमद
आप की आवाज
*कोरिया जिला मे बड़े पैमाने पर हो रहा है हवाला का कारोबार
कोरिया= जिला अपने वनांचल क्षेत्र,कोल फील्ड जैसे बड़े कारोबार के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है। लेकिन कोरिया जिला सिर्फ वनांचल क्षेत्र और कोलफील्ड के अलावा दो नंबर के व्यापार के लिए भी सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं हिंदुस्तान के अन्य राज्यों के इलाकों में भी जाना जाता है, उदाहरण के तौर पर सट्टा, जुआ,कबाड़ का कारोबार अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है लेकिन दो नंबर के काम में एक ऐसा व्यापार भी है जो इन सारे व्यापारो का बाप है जिसके बिना सारे दो नंबर के काम हो ही नहीं सकता उस व्यापार को पैसा हवाला का कारोबार कहते हैं।
*-पैसा हवाला किसे कहते हैं और किन के बीच होता है ?
* अवैध रुपये को एक हिस्से से दूसरी जगह ट्रांसफर करना. इसके लिए न तो बैंकों की ज़रूरत है न ही करेंसी एक्सचेंज की, न तो कोई फॉर्म भरना है , एक वो जो रुपये भेजेगा दूसरा वो जिसके पास रुपये आएंगे और बीच में कम से कम दो मध्यस्थ।
*-किस तरीके से होता है पैसे का लेन देन
*अवैध पैसा भेजने वाले के द्वारा पहला बिचौलिए को 10 रु. 20रु. 50रु. 100रु. तक के नोट का फोटो खींचा जाता है जिसमें उस नोट का सीरियल नंबर साफ दिखाई देना चाहिए और उस नोट के फोटो को व्हाट्सएप फेसबुक टेलीग्राम जैसे सोसल साइट के जरिए से पैसा प्राप्त करने वाले के पास भेज दिया जाता है उस नोट का फोटो दिखा कर जितना भी पैसा भेजा जाता है वह पूरा पैसा दूसरे बिचौलिए से कुछ परसेंट कमीशन के बदले प्राप्त किया जाता है। कमीशन 2 से 10 परसेंट के रूप में लिया जाता है।
*- कौन और क्यों करते है पैसा हवाला कारोबार का इस्तेमाल
1. मान लो पूरे जिले में एक करोड़ रुपए का सट्टे का कारोबार है और जिले के बड़े खाईवाल को दिल्ली मुंबई जैसे बड़े सट्टे कंपनियों में भेजना होता है यह सारा पैसा दो नंबर का होता है या पैसा बैंकों के माध्यम से नहीं भेजा जा सकता अगर गलती से भेजा गया तो सरकार और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ जाएंगे और बड़ी कार्यवाही झेलना पड़ सकता है और पेनल्टी के साथ टैक्स भी पटाना पड़ सकता है इसीलिए यह लोग पैसे को हवाला के जरिए भेजते हैं।
2. इसी तरीके से कोयले के व्यापार में अपना हाथ काला कर प्रशासन की नजर से छुपा कर जो कोयला बेचा जाता है और उसका जो पैसा आता है,या फिर अवैध सोना चाहे वह चोरी का हो या स्मगलिंग का हो उस पैसे को भेजना हो तो हवाले का इस्तेमाल किया जाता है।
3. चुनाव में फंडरेज करने के लिए भी हवाले के पैसे का बड़े लंबे पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है ताकि चुनाव आयोग की नजर में आए बगैर आसानी से पैसा एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सके।
4. बड़े बड़े अधिकारी जो घूस लेकर और भ्रष्टाचार कर पैसा जमा किया रहते हैं उस पैसे को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए हवाला का इस्तेमाल करते हैं जैसे एक अधिकारी ने मुंबई में दो करोड़ का एक फ्लैट खरीदा लेकिन रजिस्ट्री में वह सिर्फ ₹20 लाख रूपये दिखाएगा बाकी का वह 1 करोड़ 80 लाख वह हवाला के जरिए भेजेगा।
5. जिले के भू माफिया भी अपने अवैध तरीके से कमाए हुए पैसे को या अवैध खरीद-फरोख्त करने के लिए पैसा हवाले का इस्तेमाल करते हैं।
*-किस तरह के लोग हो सकते हैं हवाला कारोबारी
* हवाला कारोबारी ज्यादातर वह लोग होते हैं जो अपने-अपने शहरों के बड़े नामचीन कारोबारी होते हैं उनके बड़े बड़े सिर्फ नाम मात्र के कारोबार होते हैं। उनके पास अवैध पैसों के अंबार होते हैं। ऐसे कारोबारी मार्केट के बीचो बीच होते हैं और इन हवाला कारोबारियों को राजनीतिक और अधिकारियो का संरक्षण भी प्राप्त होता है और बहुत से हवाला कारोबारी तो सीधा-सीधा राजनैतिक पार्टियों से जुड़े होते हैं और अहम पद पर होते हैं।