अंसगठित मजदूरों ने बंद योजनओं को चालु करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन कलेक्टर परिसर में जमकर की विरोध में नारेबाजी
रायगढ़.श्रमिको के लिये बनाई गई कई योजनाओं को बंद कर देने के विरोध में आज असंगठित मजदूर संघ ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा मचाते हुए श्रम आयुक्तको मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं जिला मुख्यालय के असंगठित मजदूर संघ ने अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया था. वहां जिला प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए मजदूरो ने जमकर हंगामा मचाया मजदूरो ने अपने ज्ञापन में बताया कि श्रम विभाग लंबित योजनाओं को मनमानी तरीके से निरस्त किया जा रहा है यही नही संनिर्माण कर्मकार कल्याण के पैसो को सरकार के द्वारा मनमानी तरीके से बंदरबांट किया जा रहा है. जिस पैसो को मजदूरो के हित में खर्च किया जाना है उसे राज्य शासन दुसरे मद में खर्च कर रही है.जो सुप्रिम कोर्ट के आदेशो का उलघ्न है.
मजदूरों के पंजीयन कार्ड में सुधार की प्रकिया की समयाविधी को हटाया जाये ताकि मजदूरो को इसका लाभ अधिक से अधिक मिल सके. अपने ज्ञापन में बताया कि कोविड काल में अन्य राज्यो की सरकारे मजदूरो के खाते में पैसा दिया परंतु छत्तीसगढ़ सरकार अब तक किसी भी मजदूरो को इस तरह के लाभ नही मिल सका है. राज माता कन्या विवाह योजना की हजारो मामले लंबित है उनका निवारण अब तक नही हो पाया है जिसका निवारण तत्काल किया जाये.