
तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण के साथ लोग अपना सारा काम-काज, शॉपिंग, ई-कॉमर्स जैसे कई सारे काम ऑनलाइन कर रहे हैं। साथ ही जितनी तेजी से ये डिजिटल तकनीकी आगे बढ़ रही है, उससे ज्यादा तेजी से साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है। कई सारे हैकर्स लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। साथ ही ये हैकर्स इतने शातिर होते हैं कि कठिन से कठिन पासवर्ड तक तोड़कर आपका फोन और उससे जुड़े कई सारे ऑनलाइन ई -कॉमर्स ऐप जैसे गूगल पे, पेटीएम आदि को भी हैक कर लेते हैं, जिससे बहुत ही आसानी से ये आपकी पर्सनल जानकारी से लेकर बैंक खाते में पड़े कैश तक को चुरा लेते हैं। ऐसे में बहुत ही जरुरी है कि आप अपना पासवर्ड काफी ज्यादा मजबूत बनाएं, ताकि आप इन हैकर्स से बचे रह सकें।
ऐसे बनाएं अपना सबसे मजबूत पासवर्ड:-
पहला तरीका
अपने पासवर्ड में अपरकेस और लोअरकेस यानी छोटे या बड़े दोनों तरह के अल्फाबेट्स यानी वर्णमाला का इस्तेमाल कीजिए। साथ ही आप अपने पासवर्ड में अक्षर के साथ-साथ नंबर का भी इस्तेमाल कीजिए। जैसे: ABsuG, ABs7uG61!@
दूसरा तरीका
आप कम से कम 8 अक्षर वाले पासवर्ड ही बनाएं। साथ ही आम बोलचाल वाली सरल भाषा वाला पासवर्ड बनाने से बचें। जैसे: ABs7uG6@, thisismypassword
तीसरा तरीका
पासवर्ड बनाते समय अपने की-बोर्ड के अलग-अलग हिस्सों से अक्षर चुनने चाहिए। कभी भी ‘qwerty’ या ‘asdfg’ आदि का इस्तेमाल करने से बचें।
चौथा तरीका
अपने पासवर्ड को कभी भी इस 12345678 or abcdefg तरह से न रखें। साथ ही अपने पासवर्ड में परिवार के लोगों का नाम और जन्मतिथि न लिखें। वहीं, आप पासवर्ड को आसान न रखें, इसे हमेशा लंबा और बड़ा बनाने की कोशिश करनी चाहिए। जैसे- DOORBELL – DOOR8377.राजेश@1988