अक्षय कुमार की फिल्म में दिखेगी छत्तीसगढ़ की खूबसूरत वादियां…. छत्तीसगढ़ पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, जानिए किस फिल्म की होगी शूटिंग…
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में होगी. इसे लेकर अभिनेता अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं. वे आज सुबह 7 बजे रायगढ़ में चार्टेड प्लेन से जिंदल एयरस्ट्रिप पर उतरे. रायगढ़ के आसपास के इलाकों में 3 दिन तक शूटिंग होगी. वहीं अक्षय की अपकमिंग मूवी में छत्तीसगढ़ की खूबसूरती दिखेगी.
आपको बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक की शूटिंग छत्तीसगढ़ में होगी. इस फिल्म ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है. इस फिल्म में मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री राधिका मदान हैं. इस फिल्म की शूटिंग 14 तारीख से शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में लगातार कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग हुई है, लेकिन अक्षय की यह फिल्म यहां होने वाला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट साबित होगा.
40 लोगों की पहुंची है टीम
बताया जा रहा है कि फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं. लोकल लाइन प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता ने सारी व्यवस्थाएं की है. शुक्रवार को शूटिंग के लिए 40 लोगों की टीम पहुंच चुकी है. होटल अंस में पूरी टीम ठहरी है. फिल्म में सह कलाकार की भूमिका निभाने वाले, मेकअप आर्टिस्ट, फाइटर आदि को रुकवाया गया है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं. उनके जिंदल गेस्ट हाउस में रुके होने की सूचना है.