आप की आवाज
*अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म में दिखेंगे सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक आचार्य और उनकी टीम*
*फ़िल्म का हिस्सा बनना ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है-दीपक*
रायगढ़ शहर में चल रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फ़िल्म शूटिंग में उनके साथ रायगढ़ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक आचार्य और उनकी टीम भी फ़िल्म की हिस्सा बनी ,दीपक ने कहा कि यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है हम उनके टीम का हिस्सा बन पाए।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने पूरे टीम के साथ रायगढ़ जे एस पी एल में नेशनल अवार्ड विनिंग साउथ फ़िल्म का रीमेक की शूटिंग के लिये आये जिसमे शहर के कलाकारो ने भी जूनियर आर्टिस्ट के रूप में फ़िल्म पर काम किया ।ज्ञात हो कि स्थानीय कलाकार लोकगायक,अभिनेता और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक आचार्य ने भी अपने टीम के कलाकारों के साथ अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म में काम किया।दीपक के अलावा कलाकार और भजन गायक विजय शर्मा,ब्रजेश नन्दे,रामनंदन यादव, महेंद्र यादव,लालचंद यादव,मनीष शर्मा,विकास ठाकुर बब्बू(छत्तीसगढ़ के धनुष)अनिल पटेल,संजीव मानिकपूरी,अमित गुप्ता,अक्षय गुप्ता,विनोद कुमार चौहान,लोकेश गुप्ता,श्रेयांश शर्मा,शिखा शर्मा,हनी शर्मा ने भी अपने अभिनय का जादू चलाया है,अभिनेता अक्षय कुमार ने सभी कलाकारो का अभिवादन किया और शुभकामनाये दी।दीपक ने बताया कि अक्षय कुमार जी कला नगरी रायगढ़ में फ़िल्म शूटिंग के लिये आये ,निश्चित ही यह गौरव का विषय है,और उनके साथ काम करने का अवसर तथा टीम का हिस्सा बनना हमारे लिये सौभाग्य की बात है हम सभी के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है।