
बिलासपुर /तखतपर—::राम जानकी छोटे मंदिर में आयोजित श्री राम नाम सप्ताह के पांचवे दिन अखंड राम नाम सप्ताह यज्ञ में राम धुन कीर्तन से गूँज उठा मंदिर परिसर रात दिन कीर्तन मे भगवान का किया सुमरन हरे राम हरे राम हरे हरे कृष्ण हरे ।
सावन महीने में नगर के राम जानकी मंदिर में अखंड राम नाम सप्ताह यज्ञ का आयोजन के पांचवे दिन भजन कीर्तन मे समाज के सभी वर्ग शामिल हो रहे है। वही बच्चों मे भी उत्साह देखा गया । पंडित राम नारायण जी ने बताया कि मंदिर मे अखंड राम नाम सप्ताह यज्ञ में १० कीर्तन मंडली लगातार कीर्तन कर रहे है। इस यज्ञ का शुभारंभ १३ अगस्त से हुआ है और समापन २० अगस्त को होगा। राम नाम यज्ञ में मंगलवार सुबह नगर कीर्तन मंडली ने भगवान राम का भजन कीर्तन किया गया।