दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
सिटी स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के आज पहला मैच क्यूसीआई रायपुर विरुद्ध नायडू अकैडमी भिलाई के मध्य खेला गया जिसमें क्यूसीआई रायपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया नायडू अकैडमी भिलाई की ओर से वी वैभव ने शानदार 51 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली तथा नीलकमल ने 20 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया निर्धारित 20 ओवरों में नायडू अकैडमी भिलाई 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरव यदु ने 4 ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट वरुण सुनने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट तथा प्रिंस सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर की बल्लेबाजी धीमी रही तथा निर्धारित 20 ओवर में 156 रन ही बना सकी रायपुर की ओर से हर्षित ने 14 गेंदों पर 38 रन आशीष ने 35 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया इस तरह नायडू अकादमी भिलाई में यह मैच 50 रनों से जीत हासिल की इस मैच के मैन ऑफ द मैच को भी वैभव रहे आज का दूसरा मैच टर्मिनेटर रायपुर विरुद्ध रेलवे बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें रायपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया रायपुर की ओर से वैभव ने 42 रन संकल्प ने 21 रन सनी तिवारी ने 19 रनों का योगदान दिया निर्धारित 20 ओवरों में टर्मिनेटर रायपुर में 10 विकेट में 138 रन बनाए रेलवे बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुशांत शुक्ला ने 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट राज चौधरी ने 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट योगेश निषाद ने 3 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट तथा आयुष ने 2 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए निर्धारित और प्रारंभिक बल्लेबाज जल्दी अपना खो दिए सुशांत शुक्ला ने पारी को संभालते हुए नाबाद 68 रनों की पारी खेली शिवेंद्र ने 25 रनों का योगदान दिया आयुष ने 20 रन बनाए इस तरह बिलासपुर में यह मैच 5 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन आफ द मैच सुशांत शुक्ला रहे जिन्होंने नाबाद 68 रन एवं दो विकेट लिया आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि निलेश सलूजा सुनील कुमार झा रहे आज के मैच के अंपायर मोहम्मद अब्दुल अलीम एवं तपन काकड़े स्कोरर अमित गुप्ता तथा कॉमेंटेटर मनोज शर्मा सुमन गोस्वामी नवीन ताम्रकार एवं जितेन्द्र सिंह ठाकुर थे