
रायपुर। छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। जिसके चलते आज कई इलाकों में बारिश हो रही है। अगले दो दिनों तक बारिश और ठंडी हवा चलने के आसार है।
राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से हल्की बूंदाबादी हो रही है। जिसके चलते तापमान में गिरावट हुआ है। वहीं अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं है। बारिश के बाद फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
मौसम विभाग की माने तो उत्तर और दक्षिण से आने वाली हवा के टकराने के असर से बारिश हो रही है। सरगुजा के अलावा सभी संभागों में हल्की बारिश की संभावना है।
मध्यप्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां भी अलर्ट जारी हुआ है। कई जिलों के तापमान में हल्की गिरावट हुई है। शुक्रवार को कई जिलों में बारिश की संभावना है। इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, उज्जैन, गुना, छिंदवाड़ा, जबलपुर में हल्की बारिश के आसार है।